Suryakumar Yadav Could Leave Mumbai Team: IPL 2025 के रोमांच के बीच यशस्वी जायसवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। दरअसल, उन्होंने MCA से गोवा की टीम के साथ जुड़ने के लिए NOC मांगी है। इसके लिए उन्होंने संघ को ईमेल भी भेजा है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि जायसवाल के बाद एक और स्टार प्लेयर अपनी घरेलू टीम मुंबई से अलग हो सकता है। हम जिस प्लेयर की बात कर रहे हैं, वो सूर्यकुमार यादव हैं।
सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ?
गोवा क्रिकेट संघ इन दिनों देश के अलग-अलग प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए उनसे संपर्क कर रहा है। इसकी वजह ये है क्योंकि टीम को रणजी ट्रॉफी में एलीट ग्रुप में प्रमोट कर दिया गया है। GCA ने कुछ दिनों पहले ही जायसवाल से संपर्क साधा था और टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें, तो संघ सूर्यकुमार यादव को भी अपनी टीम में शामिल करने के लिए लगातार उनसे संपर्क कर रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के स्टार प्लेयर तिलक वर्मा को भी अप्रोच किया गया है। GCA के सेक्रेटरी शम्बा देसाई से जब इस संदर्भ में बातचीत की गई, तो उन्होंने साफतौर पर किसी प्लेयर का नाम बताने से मना कर दिया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि हम जल्द कुछ पेशेवर खिलाड़ियों को फाइनल करेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि सूर्या खिलाड़ियों को अपनी टीम बदलने में मदद कर रहे हैं।
जायसवाल ने पहले ही MCA से एनओसी की मांग की है। देसाई ने बताया कि उन्होंने युवा प्लेयर्स से 8-10 पहले से संपर्क किया था। जायसवाल ने सोचने के बाद उनसे संपर्क किया और फिर एमसीए से एनओसी देने का आग्रह किया। जायसवाल के अपने घरेलू टीम मुंबई से अलग होने की कोई खास वजह सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार जायसवाल ने मुंबई का साथ छोड़ने से पहले टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों से बातचीत की है। इसी के साथ उन्हें गोवा की टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है, ये भी उनके इस नई टीम से जुड़ने की खास वजह बताई जा रही है। बाएं हाथ का ये स्टार बल्लेबाज इस समय IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खेल रहे हैं।