सूर्यकुमार यादव के लिए दिखी जबरदस्त दीवानगी, SKY को मैदान पर फैंस ने घेरा; देखें वीडियो

Sneha
 Suryakumar viral video with fans
सूर्यकुमार यादव फैंस के साथ (Photo Credit - X/@cric___guy/@imvikasyadav_1)

Suryakumar Yadav with fans: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। वह फिलहाल बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लिए तमिलनाडु इलेवन के खिलाफ खेल रहे हैं। इसके बाद वह दलीप ट्रॉफी भी खेलेंगे। उनकी नजर घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने पर है। जहां अभी उनकी जगह नहीं बन रही है। बुची बाबू टूर्नामेंट का ये मैच कोयंबटूर में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन सूर्या के लिए फैंस की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली।

Ad

सूर्यकुमार यादव को बीच मैदान फैंस ने घेरा

दोनों टीमों के बीच ये मैच कोयंबटूर के श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड पर खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन मैदान पर चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला। भारतीय स्टार सूर्यकुमार यादव को फैंस ने मैदान पर ही घेर लिया, जो घरेलू टीम की पहली पारी के बीच में अंदर घुस आए। दरअसल, जब सूर्या बाउंड्री रोप के पास फील्डिंग कर रहे थे, तो फैंस सेल्फी लेने के लिए मैदान में घुसने लगे। हालांकि, ग्राउंड सिक्योरिटी की ओर से भीड़ को मैनेज करने में मुश्किल होने के बाद, सूर्या ने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और ऑटोग्राफ भी दिए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Ad

बुची बाबू टूर्नामेंट के मैच से पहले सूर्यकुमार ने कहा था, 'काफी लोगों ने अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत की है और मैं भी इस जगह को दोबारा हासिल करना चाहता हूं। मैंने टेस्ट में इंडिया के लिए डेब्यू किया था, इसके बाद मैं चोटिल भी हो गया। बहुत लोगों को मौके भी मिले और उन्होंने अच्छा भी किया है। इस समय वे अवसर के हकदार भी हैं। अगर मेरी जगह बनती है तो मुझे भी मौका मिलेगा, लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है। मेरे बस में सिर्फ इतना है कि मैं बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन करूं और अपनी बारी का इंतजार करूं।'

फर्स्ट क्लास किकेट में अच्छे आंकड़े

फर्स्ट क्लास किकेट में सूर्यकुमार के आंकड़े अच्छे हैं। उन्होंने 82 फर्स्ट क्लास मैच में 43.62 की औसत से 5628 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है। सूर्यकुमार ने फरवरी 2023 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस मैच में उन्हें एक पारी में बल्लेबाजी का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 8 रन बनाए थे। इसके बाद उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications