'रन कब बनाओगे,' टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए सूर्यकुमार यादव ने शेयर किया खास वीडियो, फैन ने खराब फॉर्म को लेकर किया ट्रोल 

सूर्यकुमार यादव (Pc: Suryakumar Yadav Instagram Snapshots)
सूर्यकुमार यादव (Pc: Suryakumar Yadav Instagram Snapshots)

Fan Troll Surykaumar Yadav for Poor Form: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच खिताबी जंग जारी है। टीम इंडिया भी इस मेगा इवेंट में हिस्सा ले रही है और उसने अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया है। भारतीय टीम अब अपने अगले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी, जो कि 23 फरवरी को दुबई में होगा। इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, लेकिन एक फैन ने उन्हें खराब फॉर्म के चलते ट्रोल कर दिया।

Ad

खराब फॉर्म की वजह से ट्रोल हुए सूर्यकुमार यादव

दरअसल, शनिवार को सूर्यकुमार यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह नीले रंग की टी शर्ट और उसी रंग का चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मेन इन ब्लू को सपोर्ट करने की बात कही।

आप भी देखें ये वीडियो:

Ad

ज्यादातर फैंस सूर्यकुमार के इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं, लेकिन एक फैन ने खराब फॉर्म को लेकर उनका मजाक बनाया। दरअसल, फैन ने कमेंट्स में लिखा, 'वो सब ठीक है रन कब बनाओगे। कब अपनी जिद्द का त्याग करोगे। अपने आप को पहचानो और पुराने अंदाज में वापस आ जाओ प्लीज।'

बता दें कि भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के दौरान एक्शन में दिखे थे, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। सूर्यकुमार यादव ने 5 मैचों में सिर्फ 28 रन बनाए थे और इस दौरान 14 उनका उच्चतम स्कोर रहा था। इस तरह के लचर प्रदर्शन की वजह से वह फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर टारगेट भी किए गए थे। भले ही सूर्या बल्ले से टीम की जीत में अहम भूमिका नहीं निभा पाए थे, लेकिन उनकी कप्तानी में भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया था। कप्तानी के मामले में सूर्यकुमार को पूरे नंबर मिले थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। रोहित शर्मा की सेना ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से पटखनी दी थी। पाकिस्तान के विरुद्ध भी अपनी टीम की लय बरकरार रखना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications