सूर्यकुमार यादव ने ऋषभ पंत की तारीफों के बांधे पुल, बताया- 'Selfless' प्लेयर; इशारों-इशारों में किस पर निशाना साध गए कप्तान

Sri Lanka v India - Source: Getty
सूर्यकुमार यादव ने ऋषभ पंत की तारीफ में कही बड़ी बात

Suryakumar Yadav praises Rishabh Pant: श्रीलंका में पूर्णकालिक टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का धमाकेदार आगाज हुआ और उन्होंने अपनी पहली ही सीरीज में विपक्षी टीम का सफाया कर दिया। सूर्यकुमार के नेतृत्व में टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। तीसरे टी20 में टीम इंडिया की एकसमय हार तय लग रही थी लेकिन फिर सूर्यकुमार ने अपना मास्टरप्लान लागू किया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को फंसाकर मैच को टाई करा दिया। इसके बाद, सुपर ओवर में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत मिली। मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम मुख्य रूप से शामिल रहा, जिन्हें सूर्या ने सेल्फलेस यानी निस्वार्थ खिलाड़ी बताया।

Ad

सूर्यकुमार यादव ने की ऋषभ पंत की तारीफ

पल्लेकेले में मुकाबले के बाद, ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हमने सीरीज के पहले ही तय किया था कि कैसा क्रिकेट खेलना है और कोच गौतम गंभीर ने भी पूरी आजादी दी। साथ ही व्यक्तिगत उपलब्धि से ज्यादा टीम हित पर ध्यान देने को कहा। इसी वजह से आपने देखा होगा कि पहले मुकाबले में जब ऋषभ पंत 49 पर था तो वह आराम से एक रन ले सकता था लेकिन वह शॉट खेलने के लिए गया। वहीं, दूसरे मैच में भी आराम से गेम खत्म हो सकता था लेकिन हमने अपने टेम्पलेट को फॉलो किया।"

सूर्यकुमार की बातचीत की एक छोटी से झलक आप इस क्लिप में देख सकते हैं:

Ad

सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव की ऋषभ पंत को सेल्फलेस बताने की क्लिप काफी वायरल हो रही है और फैंस कई खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए खेलने को लेकर निशाना साध रहे हैं। हालांकि, अब सूर्या ने अपनी बात कुछ खिलाड़ियों को टारगेट करके कही है या फिर किसी अन्य उद्देश्य से, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

हार के मुंह से भारत ने छीनी जीत

बता दें कि तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं पाई थी और उसने श्रीलंका को जीत के लिए 138 का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम को एकसमय 30 गेंद पर 30 रन की दरकार थी और उसके 9 विकेट शेष थे लेकिन फिर टीम इंडिया के गेंदबाजों की वापसी देखने को मिली और मुकाबला टाई हो गया। सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम 2 रन ही बना पाई, जवाब में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार के चौके से पहली ही गेंद पर जीत दर्ज कर ली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications