Suryakumar Yadav reacts to Team India T20 Captaincy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब आखिरकार भारत को टी20 फॉर्मेट में अपना नया नियमित कप्तान मिल गया है। सूर्यकुमार यादव के कन्धों पर ये जिम्मेदारी डाली गई है। बोर्ड और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा मिली इस जिम्मेदारी से सूर्यकुमार काफी खुश हैं। कप्तानी मिलने के बाद सूर्या ने पहली प्रतिक्रिया भी दी है, जिसमें उन्होंने फैंस का आभार व्यक्त किया है।कप्तानी मिलने से गदगद हुए सूर्यकुमार यादवबता दें कि गुरुवार, 19 जुलाई को बीसीसीआई द्वारा भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टी20 और वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा की गई। टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे और शुभमन गिल उपकप्तानी करेंगे। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने बोर्ड और फैंस का आभार व्यक्त करने के लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया।तस्वीर में सूर्या भारत की टी20 जर्सी में नजर आ रहे हैं और कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, आपने मुझे बहुत प्यार, समर्थन और शुभकामनाएं दी हैं। पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं रहे हैं और मैं वास्तव में आभारी हूं। देश के लिए खेलना सबसे खास एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा। यह नई भूमिका अपने साथ ढेर सारी जिम्मेदारी, उत्साह और जोश लेकर आई है। मुझे उम्मीद है कि आपका समर्थन और आशीर्वाद मिलता रहेगा। सारी प्रसिद्धि भगवान तक पहुंचती है, भगवान महान हैं।' View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि स्क्वाड की घोषणा होने से पहले से ही ऐसी खबरें चर्चा में थीं कि गंभीर और रोहित भारत की टी20 टीम का अगला कप्तान हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को बनाना चाहते थे। पांड्या का सीरीज में चयन बतौर खिलाड़ी हुआ है। वहीं, कई फैंस सूर्या को कप्तान बनाए जाने से नाखुश भी दिखे हैं।भारतीय टीम 22 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। दौरे का आगाज 27 जुलाई से खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से होगा। वहीं, सीरीज का आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा।श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीमसूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज