’बहुत बड़े प्लेयर हो यार लेकिन...,’ चेन्नई में अश्विन के शतक पर SKY का अजीब रिएक्शन, क्यों मांगी माफी?

भारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीर (photo credit: x.com/CricCrazyJohns,vikrantgupta73)

Suryakumar Yadav Reaction on Jadeja and Ashwin Batting: भारत और बांग्लादेश के बीच गुरूवार से टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं मुकाबले के पहले दिन बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लंबे समय बाद सफेद जर्सी में लौटे भारतीय खिलाड़ी ऑउट ऑफ फार्म नजर आए। युवा गेंदबाज हसन महमूद ने भारतीय टॉप आर्डर को तहस नहस कर दिया।

Ad

रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने निराश किया। ऋषभ पंत और यशस्वी जयसवाल ने चौथे विकेट के लिए ठीक-ठाक साझेदारी करते हुए पारी को कुछ हद तक संभाला लेकिन पंत का विकेट गिरने के बाद पचासा लगाने वाले यशस्वी भी टिक नहीं पाए। टीम इंडिया का स्कोर एक समय पर 6 विकेट पर 144 रन था। वहीं रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का कमाल देखने को मिला।

अश्विन-जडेजा की धाकड़ बल्लेबाजी

रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया है। रवींद्र जडेजा ने भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहते हुए 80 से अधिक रन बना लिए थे। भारत का स्कोर दिन के अंत तक 339 था। खास बात यह है कि विकेट छह ही थे। अश्विन और जडेजा की इस धाकड़ पार्टनरशिप की हर ओर वाहवाही हो रही है। उसी कड़ी में टीम इंडिया के टी 0 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खास अंदाज में दोनों को बधाई दी। सूर्या ने जडेजा के लिए फेमस बाजीराव मस्तानी के एक डॉयलाग के अंदाज में खास पोस्ट लिखा, जबकि अश्विन की तारीफ करते- करते सूर्या का माफी मांगना फैंस को कंफ्यूज कर गया।

सूर्या ने अश्विन से क्यों मांगी माफी?

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रविंद्र जडेजा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ' चीते की चाल बाज की नजर और जड्डू भाई की तलवार पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा का तलवारबाजी के अंदाज में सेलिब्रेशन काफी मशहूर है। अब बात करें अश्विन के लिए लिखे गए सूर्या दादा की पोस्ट की तो उन्होंने अजीब रिएक्शन देते हुए स्टार खिलाड़ी की तारीफ की।

सूर्या ने शेयर की स्टोरी (photo credit: instagram/surya_14kumar)
सूर्या ने शेयर की स्टोरी (photo credit: instagram/surya_14kumar)

सूर्यकुमार यादव ने अश्विन की तस्वीर शेयर करते हुए सबसे पहले लिखा माफ करना ash भाई, लेकिन उसके बाद जो सूर्या ने लिखा वह और भी अजीब था। उन्होंने लिखा बहुत बड़े प्लेयर हो यार (ताली बजाने का इमोजी) लेकिन? (हंसने का इमोजी)। निश्चित ही स्काई का बधाई देने का यह अंदाज फैंस के सिर के ऊपर से गुजरा होगा। फिलहाल अब अंदाज कुछ भी हो लेकिन अब इस बात की कोई दोराय नहीं है कि आज अश्विन ने अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications