सूर्यकुमार यादव ने पत्नी देविशा को किया बर्थडे विश, शेयर की खास पोस्ट; इस तरह लुटाया प्यार

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव और देविशा की तस्वीर (photo credit: instagram/surya_14kumar)

Suryakumar Yadav wished birthday to his wife Devisha Shetty: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। देविशा का जन्म 17 नवंबर 1993 को मुंबई में हुआ था। इस खास मौके पर सूर्यकुमार ने देविशा के साथ इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की और प्यार भरे कैप्शन के साथ उन्हें बर्थडे विश किया।

Ad

इस जोड़े के बीच रोमांस और प्यार भरा रिश्ता जगजाहिर है, क्योंकि सूर्यकुमार और देविशा दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं। सूर्यकुमार ने अपनी वाइफ देविशा के लिए एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा और अब तक की अपनी सफलता में देविशा के समर्थन और प्यार को श्रेय दिया।

सूर्यकुमार यादव ने पत्नी देविशा को इस अंदाज में किया बर्थडे विश

सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर देविशा को बर्थडे विश किया। सूर्या ने पोस्ट पर अपनी और देविशा की एक साथ की तस्वीर शेयर की है। साथ ही उन्होंने कैप्शन पर प्यार भरा नोट देविशा को डेडिकेट कर लिखा कि मेरे घर, मेरे शांत, मेरे मजाकिया, मेरे साहसिक कार्य, मेरे सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम और चीयरलीडर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके साथ होने पर, हर सपना साकार होने लगता है और संभावनाएं असीमित लगती हैं। हर दिन आपके लिए आभारी हूं। तुमसे अनंत प्यार करता हूं।

Ad

सूर्या की बैक बोन हैं उनकी पत्नी देविशा

देविशा और सूर्या आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। आपको बता दें कि देविशा, सूर्या के साथ उस समय से हैं, जब उनका क्रिकेट जगत में ज्यादा बड़ा नाम नहीं था। देविशा को सूर्यकुमार अपनी बैक बोन बताते हैं। कई मौकों पर वह देविशा को अपनी सफलता का श्रेय दे चुके हैं।

सूर्यकुमार यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी फिटनेस में देविशा का बड़ा योगदान है। सूर्यकुमार ने कहा था, ‘मेरी पत्नी ने काफी त्याग किया है। हमारी शादी के बाद से वह मेरे खाने-पीने मेरी डाइट और फिट रहने के मामले में मेरे ऊपर काफी जोर दे रही है।’

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications