सरफराज बने सिंगर, जस्टिन बीबर के गाने को गाते आए नजर; सूर्यकुमार ने शेयर किया मजेदार वीडियो

सरफराज खान
सरफराज खान का मजेदार वीडियो सामने आया है photo credit: instagram/sarfarazkhan97)

Suryakumar Yadav shared funny video of Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को जन्मदिन पर सबसे बड़ा गिफ्ट मिला। सरफराज खान को पिता बनने की खुशी नसीब हुई। सरफराज खान का जन्म 22 अक्टूबर 1997 को मुंबई में हुआ था। जन्मदिन से एक दिन पहले उनको अपने जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट मिला, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में शतक जड़ने वाले सरफराज खान की वाइफ रोमाना जहूर ने सोमवार (21 अक्टूबर) रात को एक प्‍यारे से बेटे को जन्‍म दिया।

Ad

इस तरह सरफराज के लिए खुशी दोगुनी हो गई है। टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए सरफराज खान ने कड़ी मेहनत की है। पिता बनने की खुशी में सरफराज ने अपने बर्थडे पर ऐसा गाना गाया कि जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। साथी क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने सरफराज को बर्थडे विश किया है। उस वीडियो में सरफराज को गाना गाते हुए देखा जा सकता है।

फनी अंदाज में सरफराज ने गाया गाना

बता दें कि 21 अक्टूबर को सरफराज के घर नन्हें मेहमान ने दस्तक दी। सरफराज ने पापा बनने की खुशी में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम की स्टोरी पर बेटे के साथ तस्वीर भी शेयर की थी। सोशल मीडिया पर बेटे के साथ वाली सरफराज की फोटो जमकर वायरल हुई और उन्हें खूब बधाईयां भी मिलीं। हर किसी ने सरफराज की तस्वीर अपने एक्स अकाउंट और इंस्टाग्राम पर लगा रखी थी।

वहीं मंगलवार रात सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें सरफराज खान जस्टिन बीबर का 'बेबी' सॉन्ग फनी अंदाज में गाते नजर आ रहे हैं। वहीं साथ बैठे सभी लोग हंस रहे हैं। सूर्या ने इंस्टा स्टोरी लगाते हुए फनी अंदाज में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे न्यू पापा, सिंग दिस फॉर योर सन, जस्टिन प्लीज इसे मत सुनना।' सरफराज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूर्यकुमार यादव ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/surya_14kumar)
सूर्यकुमार यादव ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/surya_14kumar)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications