'मैं इसे हर घंटे देखता हूं,' डेविड मिलर के कैच को नहीं भुला पा रहे सूर्यकुमार यादव, ऐतिहासिक लम्हे को लेकर किया अहम खुलासा 

South Africa v India: Final - ICC Men
South Africa v India: Final - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Suryakumar Yadav Statement on David Miller Catch: भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों एक्शन से दूर हैं और IPL 2025 की तैयारी में व्यस्त हैं। IPL के आगामी सीजन में सूर्यकुमार एक बार फिर से मुंबई इंडियंस का प्रतिनिध्त्व करते हुए नजर आने वाले हैं। इसी बीच सूर्यकुमार यादव का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पकड़े डेविड मिलर के कैच को लेकर बड़ी प्रतिकिया दी है।

Ad

सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर के कैच को लेकर किया बड़ा खुलासा

बता दें कि भारतीय टीम ने पिछले साल यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। टीम इंडिया पूरे 17 सालों के बाद टी20 चैंपियन बनी थी। सूर्यकुमार यादव भी टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम के दल का हिस्सा रहे थे। भले ही इवेंट के दौरान सूर्यकुमार बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने डेविड मिलर का अद्भुत कैच लपक कर तमाम फैंस का दिल जीत लिया था।

इंडिया टुडे के इवेंट के दौरान जब सूर्यकुमार से उस कैच के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं उसके वीडियो को 222 बार से ज्यादा बार देख चुका हूं। दाएं हाथ के दिग्गज ने इस संदर्भ में बताया,

"मैं इसे हर घंटे देखता हूं, जब भी मुझे फोन का उपयोग करने का अवसर मिलता है। मैं इसे बहुत बार देखता हूं और मैं बहुत आभारी हूं कि मैं उस दिन अपने देश के लिए कुछ खास करने का मौका पा सका।"
Ad

बता दें कि सूर्यकुमार के उस कैच के वजह से ही मैच का रुख पलटा था और नतीजा भारत के पक्ष में आया था। अगर मिलर को उस शॉट पर 6 रन मिल जाते, तो शायद भारतीय टीम चैंपियन नहीं बन पाती।

भारत जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल

इवेंट के दौरान सूर्यकुमार यादव से उस टीम का नाम बताने को कहा, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टाइटल जीतेगी। इस पर भारत की टी20 टीम के कप्तान ने कहा, 'मैं भारत के नजरिए से मुकाबले को देखता हूं और सिंपल सी बात है कि हम जीतेंगे। पिछले दो सालों से हम लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications