Suryakumar Yadav visits to Yankee Stadium: टीम इंडिया हाल ही में श्रीलंका के दौरे से वापस लौटी है। इस दौरे से पहले सूर्यकुमार यादव भारत का टी20 इंटरनेशनल में नया कप्तान नियुक्त गया गया था। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया और सीरीज अपने नाम की। अब भारतीय क्रिकेट टीम 40 दिन से भी ज्यादा के ब्रेक पर है। इसके बाद, टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। इन सब के बीच सूर्यकुमार एक दूसरी टीम के साथ नजर आए हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।दरअसल, सूर्यकुमार यादव इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और इस दौरान वह यांकीज स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम में उन्हें मेजर लीग बेसबॉल के न्यूयॉर्क यांकीज द्वारा सम्मानित किया गया। इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क यांकीज ने खुद सूर्यकुमार के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में सूर्यकुमार स्टेडियम में नजर आए और फिर उन्हें न्यूयॉर्क यांकीज की एक खास जर्सी गिफ्ट में मिली। इस जर्सी में सूर्या का अंतरराष्ट्रीय जर्सी वाला नंबर भी उनके नाम के साथ प्रिंट है। View this post on Instagram Instagram Postसूर्या इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजरमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई टीम के लिए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं। ये टूर्नामेंट 15 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसकी कमान फिलहाल सरफराज खान के हाथों में है। सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी के तौर पर ही खेलना चाहते हैं। बता दें कि सूर्या ही नहीं, बल्कि कई अन्य खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। ईशान किशन भी इसमें हिस्सा लेंगे और लंबे समय बाद मैदान में वापसी करते दिखेंगे।टीम इंडिया की अगली सीरीज कब?टीम इंडिया अब 19 सितंबर से एक्शन में नजर आएगी। टीम इंडिया की अगली भिड़ंत बांग्लादेश टीम के खिलाफ होगी, जो भारत के दौरे पर आने वाली है। इसमें दो टेस्ट मैच और 3 वनडे मुकाबले होंगे। टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से 1 अक्टूबर और वनडे सीरीज 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। इस टी20 सीरीज से सूर्या एक बार फिर भारतीय टीम की जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे।