आज भारत और न्यूज़ीलैंड (NZ vs IND) के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेटों से मात दे दी। मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वो मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। फैंस उनके इस अंदाज की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से भी कर रहे हैं।दरअसल, इस मैच में न्यूजीलैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी। ऐसे में सूर्यकुमार बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे। तभी एक गाने पर उन्हें नाचते हुए देखा गया। सूर्यकुमार इस मौके पर हाथ ऊपर कर कमर हिलाते हुए नजर आए। वहां मौजूद फैंस ने इसका एक वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो जल्दी ही वायरल होने लगा।फैंस का कहना है कि विराट कोहली की संगति का असर अब सूर्यकुमार पर भी होने लगा है। कोहली को कई बार मैदान में मस्ती करते और नाचते हुए देखा गया। इसी वजह से फैंस सूर्यकुमार की इस वीडियो को विराट कोहली से भी जोड़ रहे हैं।Aditya@AdityakrsahaSangati ka aasar. 399Sangati ka aasar. 😂 https://t.co/xvOxAItXkTबता दें, इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी। भारत के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। उनके बाद ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए। श्रेयस अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी की और 80 रन बनाए। भारत ने अपने 50 ओवरों में 306 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के ओपनर फिन एलेन 22 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन डैरिल मिचेल के विकेट के बाद केन विलियमसन और टॉम लैथम ने शानदार बल्लेबाजी की और दोनों ने मिलकर 221 रनों की नाबाद साझेदारी की और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई।