Suryakumar Yadav and Devisha Shetty instagram pics: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर अपने घर के फैमिली फंक्शन को एंजॉय कर रहे हैं। जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में व्यस्त हैं वहीं सूर्यकुमार यादव अपनी बहन के शादी के फंक्शन को एंजॉय कर रहे हैं। सूर्या इस टीम का हिस्सा नहीं है, उन्होंने साल 2024 का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है। अब वह सीधा 2025 में खेलते हुए दिखेंगे।दरअसल सूर्यकुमार यादव के घर पर उनकी बहन दीनल यादव की शादी के फंक्शन चल रहे हैं। इस फंक्शन की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं जिसमें सूर्यकुमार यादव अपनी वाइफ देविशा शेट्टी, बहन दीनल यादव संग मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविशा शेट्टी की तस्वीर देख सोशल मीडिया पर नई खबरों ने जन्म ले लिया है। आपकों बताते हैं क्या है पूरा मामला?देविशा शेट्टी की तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर मची हलचलदेविशा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, देविशा फैमिली के सारे फंक्शन की तस्वीरें भी खूब शेयर कर रही हैं। हल्दी से लेकर मेंहदी, संगीत सेरेमनी हर फंक्शन की तस्वीरें शेयर की। वहीं देविशा ने गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सूर्या की बहन दीनल की मेंहदी और हल्दी की तमाम तस्वीरें शेयर की। जिसमें सूर्या अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। सूर्या की बधाई देने के साथ सूर्या और देविशा की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। लेकिन सूर्या की वाइफ देविशा की तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। View this post on Instagram Instagram Postदरअसल देविशा की तस्वीरें देख फैंस कह रहे हैं कि वह प्रेंग्नेंट हैं। वहीं इस पोस्ट पर एक फैन ने देविशा शेट्टी के सवाल पूछते हुए कमेंट कर लिखा कि देविशा भाभी आप तीन महीने की प्रेंग्नेंट हो। वहीं एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। देविशा की प्रेंग्नेंसी से जुड़े कई कमेंट पोस्ट पर देखने को मिले हैं। हालांकि देविशा और सूर्या की तरफ से ऐसी कोई खबर नहीं आई है जिससे इस बात की पुष्टि हो सके।देविशा शेट्टी की पोस्ट पर फैंस ने किए कमेंट (photo credit: instagram/devishashetty_)