भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Crcket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की क्रिकेट जगत में दीवानगी बहुत है। वह जहाँ भी खेलने जाते हैं, वहाँ उनके प्रशंसक पहुंच जाते हैं। इस बीच श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जो कि संजू का होम ग्राउंड है। संजू की गैरमौजूदगी में भी उनके समर्थक मैदान में पहुंचे थे।श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान इस मैदान पर एक दिलचस्प घटना देखने को मिली, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने दिल जीतने वाला काम किया है। दरअसल, श्रीलंका की पारी के दौरान सूर्या बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। उस समय कुछ लोगों की भीड़ 'संजू-संजू' चिल्ला रही थी। उस भीड़ में से एक समर्थक ने सूर्या से पूछा कि संजू कहाँ है? इस पर सूर्यकुमार ने इशारों में बताया कि संजू हमारे दिल में है। इसके बाद संजू के समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।Rohit@___Invisible_1Surya kumar Yadav winning #SanjuSamson Fans hearts #sky #INDvSL #BCCI #CricketTwitter33353Surya kumar Yadav winning #SanjuSamson Fans hearts 😍😍#sky #INDvSL #BCCI #CricketTwitter https://t.co/uGsJR14Zv6सूर्यकुमार यादव की इस प्रतिक्रिया की सोशल मीडिया में खूब तारीफ हो रही है। निश्चित तौर पर सूर्या ने ऐसा करके संजू के चाहने वालों का दिल जीतने का काम किया है।संजू श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले हुई टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। सीरीज के पहले मैच में वह फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे और उसके बाद वह बची हुई टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। इस संबंध में 5 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बयान में कहा था, "संजू सैमसन को मुंबई में बीसीसीआई की मेडिकल टीम स्कैन के लिए ले गई और उन्हें आराम व रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है।"संजू अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और न ही उन्हें टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। ऐसे में देखना होगा कि वह कब दोबारा भारतीय जर्सी में नजर आते हैं।