सचिन तेंदुलकर को 50वें जन्मदिन पर सिडनी में मिला बड़ा सम्मान, कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को भी नहीं हुआ है नसीब 

सचिन तेंदुलकर को मिला खास गिफ्ट
सचिन तेंदुलकर को मिला खास गिफ्ट

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक खास काम देखने को मिला। उनके द्वारा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर एक गेट का नाम सचिन और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम पर रखा गया है। वह अपने महान साथी ब्रायन लारा के साथ पहले गैर-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए, जिनके नाम पर गेट का नाम रखा गया, जो प्रतिष्ठित स्थल पर खेल के मैदान तक पहुंचने के लिए उपयोग किया जाता है।

Ad

'ब्रायन लारा- सचिन तेंदुलकर' के गेट का अनावरण 24 अप्रैल, 2023 को किया गया, जो तेंदुलकर के 50 वें जन्मदिन और एससीजी में लारा की 277 रन की पारी के 30 साल पूरे होने के अवसर पर था। तेंदुलकर और लारा ने डोनाल्ड ब्रैडमैन, एलन डेविडसन और आर्थर मौरिस जैसे खिलाड़ियों के क्लब को ज्वाइन किया, जिनके नाम इस मैदान पर गेट है।

सभी आने वाले क्रिकेट खिलाड़ी लारा-तेंदुलकर गेट्स के माध्यम से मैदान पर जायेंगे, जो मेंबर्स पवेलियन के ड्रेसिंग रूम और नोबल ब्रैडमैन मैसेंजर स्टैंड के बीच स्थित हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मेंबर्स और विमेंस पवेलियन्स के बीच डॉन ब्रैडमैन गेट्स के माध्यम से मैदान में प्रवेश करती है, जबकि आर्थर मॉरिस और एलन डेविडसन गेट्स ड्राइवर एवेन्यू के सामने हैं।

सचिन तेंदुलकर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का दौरा करने की जताई उत्सुकता

सम्मान मिलने पर सचिन तेंदुलकर ने ख़ुशी जाहिर की और जल्द ही सिडनी के मैदान पर आने की बात कही। एक बयान के माध्यम से तेंदुलकर ने कहा,

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड भारत से बाहर मेरा पसंदीदा मैदान रहा है। 1991-92 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे से ही एससीजी में मेरी कुछ अच्छी यादें हैं। एससीजी में खेल के मैदान तक पहुंचने के लिए सभी मेहमान क्रिकेटरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले गेटों का नाम मेरे और मेरे अच्छे दोस्त ब्रायन के नाम पर रखना बड़े सम्मान की बात है। मैं एससीजी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस तरह के कदम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं जल्द ही एससीजी का दौरा करने के लिए उत्सुक हूं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications