ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) बिग बैश लीग 2020-21 (BBL) के फाइनल में हिस्सा नहीं लेंगे। पूरी तरह से फिट और उपलब्ध होने के बावजूद वो सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के लिए फाइनल मैच नहीं खेलेंगे। इसकी वजह ये है कि फ्रेंचाइजी केवल उन्हीं खिलाड़ियों को ही मौका देना चाहती है जिनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वो इस सीजन के फाइनल तक पहुंचे हैं।मिचेल स्टार्क ने दिसंबर 2014 से ही बीबीएल में हिस्सा नहीं लिया है। इसकी वजह इंटरनेशनल मैचों का बिजी शेड्यूल और उनका फिटनेस रहा है। उन्होंने इस सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स के साथ करार किया था और अगर टीम फाइनल में पहुंचती तब उनके उनके खेलने की उम्मीद थी।ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में चुना जा सकता है🏏 The Sixers and Mitchell Starc today mutually agreed that the Test fast bowler would not join the squad for this Saturday’s @BBL Final at the @scg.Details > https://t.co/fNNjGmKs0s#smashemsixers #BBL10— Sydney Sixers (@SixersBBL) February 1, 2021मिचेल स्टार्क ने बीबीएल फाइनल ना खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रियाइससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीबीएल के इस सीजन के फाइनल में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि उनसे बातचीत के बाद ये फैसला वापस ले लिया गया। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक मिचेल स्टार्क ने कहा,सभी खिलाड़ियों ने इस साल काफी मेहनत की है और ये सबके लिए अच्छा होगा कि उन्हीं खिलाड़ियों को ही मौका दिया जाए जिन्होंने अभी तक कड़ी मेहनत करके टीम को यहां तक पहुंचाया है। मैं हमेशा क्लब का हिस्सा रहा हूं और शनिवार को एक बड़ी जीत के लिए मैं उनके साथ खड़ा हूं। सिडनी सिक्सर्स के जनरल मैनेजर जोडी हॉकिंस ने बताया कि मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन एससीजी में फाइनल के दौरान मैदान से बाहर रहकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाएंगे।ये भी पढ़ें: 12 साल बाद आईपीएल में वापसी करना चाहता है दिग्गज गेंदबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वापसी की इच्छा