डेविड वॉर्नर की टीम ने लिया बड़ा फैसला, 41 वर्षीय कोच को स्क्वाड में किया शामिल; बड़ी वजह आई सामने 

BBL - Melbourne Renegades v Sydney Sixers - Source: Getty
BBL - Melbourne Renegades v Sydney Sixers - Source: Getty

Dan Christain Included in Squad as Replacement: बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की टीम इस समय मुश्किल में नजर आ रही है। पिछले मैच में टीम के दो खिलाड़ी कैच पकड़ने के चक्कर में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। इसी वजह से अब टीम को एक बड़ा फैसला लेना पड़ा है। दरअसल, सिडनी थंडर ने अपने 41 वर्षीय सहायक कोच डैन क्रिस्टियन को स्क्वाड में शामिल कर लिया है। सिडनी की टीम के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है।

Ad

बता दें कि सिडनी थंडर के पांच खिलाड़ी स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं। इसमें से 4 खिलाड़ी चोटिल हैं। तनवीर सिंह को सांघा साइड स्ट्रेन की समस्या है। जेसन सांघा को बाइसेप इंजरी है। डेनियल सैम्स और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को फिट होने में समय लगेगा। वहीं, 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोंस्टास राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होने की वजह से टूर्नामेंट में नहीं खेल पा रहे थे। यही वजह है कि खिलाड़ियों की कमी को पूरा करने के लिए सिडनी ने क्रिस्टियन को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने दल का हिस्सा बनाया।

कोच से खिलाड़ी बनने पर उत्साहित हैं डैन क्रिस्टियन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डैन क्रिस्टियन पिछले दो सीजन से सिडनी के साथ सहायक कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं। क्रिस्टियन खिलाड़ी की भूमिका निभाने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। सिडनी के अगले मुकाबले में क्रिस्टियन चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। खिलाड़ी के साथ-साथ वह कोच की भूमिका भी निभाते रहेंगे।

Ad

थंडर के महाप्रबंधक ट्रेंट कोपलैंड ने क्रिस्टियन के संदर्भ में बात करते हुए कहा, "हम बहुत भाग्यशाली हैं कि डैन पहले से ही क्लब में हैं। वह बीबीएल के दिग्गज हैं और हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह अभी भी उस स्तर पर हैं। हम उन्हें इस माहौल में वापस आते और प्रभाव डालते देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।"

गौरतलब हो कि क्रिस्टियन ने BBL में अपना आखिरी मैच 2022-23 में खेला था। उन्होंने अपने BBL करियर में 137 मुकाबले खेले हैं और 22.31 की औसत से 2098 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में क्रिस्टियन 93 विकेट झटके हैं। आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि क्रिस्टियन एक प्रतिभाशली खिलाड़ी हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications