Syed Mushtaq Ali Trophy: अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में 3 विकेट लेकर पलटा मैच, चार बार फाइनल हारने वाली टीम बनी चैंपियन 

अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में मैच को अपनी टीम के पक्ष में कर दिया (PIC: Jio Cinema)
अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में मैच को अपनी टीम के पक्ष में कर दिया (PIC: Jio Cinema)

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) के फाइनल में पंजाब ने बड़ौदा को 20 रन से हराकर पहली बार ख़िताब जीतने में कामयाबी हासिल की। फाइनल में पहले खेलते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 223/4 का स्कोर बनाया, जवाब में बड़ौदा की टीम पूरे ओवर खेलकर 203/7 का ही स्कोर बना पाई। पंजाब के लिए शतक लगाने वाले अनमोलप्रीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टूर्नामेंट में बल्ले से 485 रन और गेंद से दो विकेट लेने वाले पंजाब के ही अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

Ad

बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका फैसला शुरूआती ओवरों में सही भी साबित होता नजर आया। पंजाब के ओपनर अभिषेक शर्मा पारी की पहली ही गेंद पर चलते बने और टीम को बड़ा झटका लगा। चौथे ओवर में 18 के स्कोर पर प्रभसिमरण सिंह (9) भी पवेलियन लौट गए। यहाँ से अनमोलप्रीत सिंह ने कप्तान मनदीप सिंह (32) के साथ 62 रन जोड़े और स्कोर को 80 तक पहुंचाया।

मनदीप के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए नेहाल वढेरा ने अनमोलप्रीत सिंह का बखूबी साथ दिया। इन दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और पंजाब ने 19 ओवर में ही 200 का स्कोर पार कर लिया। आखिरी ओवर में अनमोलप्रीत सिंह 218 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन उन्होंने 61 गेंदों में 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वढेरा ने भी 27 गेंदों में नाबाद 61 रनों का योगदान दिया। बड़ौदा के लिए सोएब सुपारिया, कप्तान क्रुणाल पांड्या और अतीत सेठ ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य के जवाब में बड़ौदा की शुरुआत भी खराब रही और दूसरे ही ओवर में 5 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। यहाँ से निनाद राठवा और अभिमन्युसिंह राजपूत ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 70 के पार पहुँचाया। राठवा 22 गेंदों में 47 रन बनाकर आठवें ओवर में 76 के स्कोर पर आउट हुए। अभिमन्युसिंह ने क्रुणाल पांड्या के साथ स्कोर को 150 के पार पहुँचाया और वह 17वें ओवर में 164 के स्कोर पर 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

आखिरी दो ओवर में बड़ौदा को 33 रनों की दरकार थी और उसके 7 विकेट शेष थे लेकिन यहाँ से अर्शदीप सिंह का कहर देखने को मिला। उन्होंने 19वें ओवर में सिर्फ 4 रन खर्च किये और तीन विकेट चटकाए, जिसमें क्रुणाल पांड्या (45) का विकेट भी शामिल रहा। आखिरी ओवर में बड़ौदा को 29 रनों की दरकार थी लेकिन सिर्फ 8 रन ही आये और टीम मैच हार गई। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications