टीम इंडिया (India Cricket team) को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2021) के अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम अब रविवार को न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी।भारतीय टीम ने बुधवार को ट्रेनिंग शुरू की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को भारतीय खिलाड़‍ियों के ट्रेनिंग करने के फोटोज अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं।फोटोज में नजर आ रहा है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी अलग-अलग ग्रुप में बटे हुए हैं और आमने-सामने के दो खिलाड़ी एक-दूसरे को गेंद पास कर रहे हैं। इससे खिलाड़‍ियों की नजरें और रिफ्लेक्‍सेस अच्‍छे होते हैं।बीसीसीआई ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'हम वापस आ गए। एक मजेदार ड्रिल के साथ अपने सेशन की शुरूआत की।'BCCI@BCCIWe are back!A fun drill to start our session. #TeamIndia #T20WorldCup10:19 AM · Oct 27, 2021185491581We are back!A fun drill to start our session. #TeamIndia #T20WorldCup https://t.co/lCmla6hcfTभारतीय टीम को टी20 वर्ल्‍ड कप में सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई करना है तो उसे न्‍यूजीलैंड पर जीत दर्ज करनी होगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि ग्रुप में शामिल अफगानिस्‍तान और स्‍कॉटलैंड ने अपने-अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है।वहीं न्‍यूजीलैंड को भी भारत के समान अपने पहले मैच में पाकिस्‍तान के हाथों शिकस्‍त मिली। न्‍यूजीलैंड ने दुबई में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान ने 8 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मैच जीत लिया। यह पाकिस्‍तान की तीन दिनों में लगातार दूसरी जीत रही।टी20 वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्डभारत और न्‍यूजीलैंड अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए रविवार को भिड़ेंगे। दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर करें तो पाएंगे कि कीवी टीम का पलड़ा भारी है। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। भारत और न्‍यूजीलैंड दोनों ने 8-8 मैच जीते हैं। रद्द हो गया था। वहीं दोनों देशों के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों मैचों में कीवी टीम ने भारत को मात दी है। इस तरह टी20 वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड 2-0 की बढ़त पर है। भारतीय टीम की कोशिश रविवार को न्‍यूजीलैंड को मात देकर टी20 वर्ल्‍ड कप में पहली जीत दर्ज करने पर होगी। साथ ही साथ वह न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 वर्ल्‍ड कप में पहली जीत हासिल करना चाहेगी।