भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या की प्लेइंग XI में जगह को लेकर लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान   

भुवनेशर कुमार और हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल उठ रहे हैं
भुवनेशर कुमार और हार्दिक पांड्या को लेकर सवाल उठ रहे हैं

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के शुरू होने से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही थी और खिलाड़ियों को लेकर किसी के मन में ज्यादा सवाल नहीं थे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के खिलाड़ियों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, वह काफी निराशाजनक था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप दोषी (Dilip Doshi) ने भी पाक के खिलाफ हार के बाद टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह पर सवाल उठाये हैं। इस दिग्गज के मुताबिक यह दोनों खिलाड़ी बस अपने पुराने प्रदर्शन के आधार पर खेल रहे हैं।

Ad

24 अक्टूबर को अपने पहले मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से पाकिस्तान के सामने मुकाबला करने असफल रही थी। अंत में पाक ने दस विकेट से मुकाबला जीतकर वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज की थी। इस मैच में भुवनेश्वर एक भी सफलता नहीं हासिल कर पाए थे। वहीं हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी ना करने से टीम को अतिरिक्त गेंदबाज की कमी भी महसूस हुयी।

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में दिलीप दोषी ने इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर कहा,

यह सच है कि कुछ लोग अपनी पिछली प्रतिष्ठा के आधार पर खेल रहे हैं। हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन नहीं किया है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर कर इशान किशन और शार्दुल ठाकुर को मौका देना चाहिए तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा,

देखिए, टीम के करीबी लोगों को इस बात का बेहतर अंदाजा होता है कि कौन किस हालत में है। आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो प्रभाव डाल सकें। हार्दिक पांड्या में जबरदस्त क्षमता है और उन्हें निरंतरता के साथ अपने प्रदर्शन पर ध्यान देने की जरूरत है। 130 किमी स्पीड जोन में गेंदबाजी कर भुवी दबाव नहीं बना पा रहे हैं। शार्दुल को निश्चित रूप से खेलना चाहिए क्योंकि वह पिछले कुछ समय से अच्छी लय में हैं और एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं।

रविचंद्रन अश्विन को हर एक मैच खिलाना चाहिए - दिलीप दोषी

दोशी ने रविचंद्रन अश्विन को इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार दिया और कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का जोखिम नहीं उठा सकती। उन्होंने कहा,

रविचंद्रन अश्विन को हर मैच खेलना चाहिए क्योंकि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। आप उसे ड्रॉप करने का जोखिम नहीं उठा सकते।

भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है और देखना होगा कि भारत अपनी प्लेइंग XI में कुछ फेरबदल करता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications