"टीम इंडिया को मानसिक थकान दूर रखने और सकारात्‍मक सोचने की जरूरत" दिग्‍गज क्रिकेटर ने कहा

इरफान पठान ने भारतीय टीम को अहम सलाह दी है
इरफान पठान ने भारतीय टीम को अहम सलाह दी है

भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्‍व वाली टीम को अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket team) के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले मानसिक थकान दूर रखने व सकारात्‍मक सोच रखने की जरूरत है।

Ad

भारत ने अपने शुरूआती दो मुकाबले दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेले थे और अब वो नए स्‍थान पर खेलेगा। भारतीय टीम अबुधाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्‍टेडियम में अफगानिस्‍तान का सामना करेगी।

इरफान पठान ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो गेम प्‍लान में कहा, 'देखिए भारतीय टीम लगातार दौरे कर रही है। पहले डब्‍ल्‍यूटीसी, फिर इंग्‍लैंड का लंबा दौरा। फिर पूरा आईपीएल और अब वर्ल्‍ड कप, कुछ भी आसान नहीं है। मगर अधिकांश टीमें इसी नांव पर सवार हैं। तो आपको उसे किनारे करके सकारात्‍मक सोचने की जरूरत है। मेरा मानना है कि इन दो सालों में कई लोगों ने नौकरी गंवाई है। तो आपको दृष्टिकोण से सोचने की जरूरत है कि आप निश्चित ही काम कर रहे हैं, लेकिन आप अपने देश का प्रतिनिधित्‍व भी कर रहे हैं। यह किसी के लिए भी सबसे गर्व का पल होता है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'तो आपको उस तरह सोचने की जरूरत पड़ती है। मुझे पता है कि यह आसान नहीं। हम सभी इंसान हैं। हम एक तरह सोचते हैं। हम सभी को घर की याद आती है। वर्ल्‍ड कप के बाद आने वाली सीरीज में रोटेशन पॉलिसी जरूर देखने को मिलेगी, क्‍योंकि आप पूरे समय नहीं खेल सकते हैं। आप मनुष्‍य हैं मशीन नहीं। मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम इस समय पूरा ध्‍यान मैच पर लगाए। जब वो मैच खेले तो ध्‍यान रखे कि देश का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। यह किसी के लिए भी सबसे बड़ा गर्व का पल है।'

अबुधाबी की पिच भारतीय बल्‍लेबाजों के अनुकूल: पठान

भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बल्‍लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ कीथी। इस बारे में बात करते हुए पठान ने कहा, 'सबसे पहली बात, बल्‍लेबाजी संयोजन का सही होना जरूरी है। रोहित शर्मा को ओपनिंग पर भेजिए और एक बार वो जमे तो शाम ही अलग होगी। अबुधाबी पिच पर आपको ज्‍यादा टर्न देखने को मिलेगा। मगर अच्‍छी बात यह है कि यहां गेंद में गति भी है। इसका मतलब है कि गेंद बल्‍ले पर अच्‍छी तरह आती है और भारतीय टीम यह बात जानती होगी। उन्‍हें दुबई में जो हुआ, उसके लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं।'

पठान ने आगे कहा, 'यह अच्‍छी क्रिकेट पिच है। तो आपको उछाल का आनंद देखने को मिलेगा। मेरे ख्‍याल से रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को यह पिच काफी रास आने वाली है। उन्‍हें क्रीज पर थोड़ा समय बिताना है और फिर वह जलवा बिखेरेंगे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications