स्‍कॉटलैंड के कप्‍तान ने टी20 वर्ल्‍ड कप के अपने आखिरी मैच के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

काइल कोएत्‍जर ने स्‍कॉटलैंड की आखिरी मैच में हार के बाद दिया बड़ा बयान
काइल कोएत्‍जर ने स्‍कॉटलैंड की आखिरी मैच में हार के बाद दिया बड़ा बयान

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में रविवार को अपना आखिरी लीग मैच खेलने के बाद स्‍कॉटलैंड (Scotland Cricket team) के कप्‍तान काइल कोएत्‍जर (Kyle Coetzer) का मानना है कि टीम में काफी क्षमता बची है।

Ad

सुपर 12 राउंड में बढ़ने के लक्ष्‍य को पाना और बांग्‍लादेश जैसी मजबूत टीम को मात देने वाली स्‍कॉटलैंड की टीम दूसरे चरण में संघर्ष करती हुई नजर आई।

कोएत्‍जर ने रविवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हमने यहां पहले कभी नहीं खेला था। अब कुछ मैच खेले और महसूस किया कि पावरप्‍ले का महत्‍व क्‍या है। हमने बल्‍ले से इसका पूरा फायदा नहीं उठाया। मेरे ख्‍याल से हमें उच्‍च कोटि की स्पिन गेंदबाजी खेलने का महत्‍व भी पता चला।'

कोएत्‍जर ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि हमारी टीम काफी मजबूत है और स्पिन खेलने की क्षमता भी रखती है, लेकिन यह कहानी अलग हो जाती है जब आप शारजाह में आकर खेलते हो या फिर आप यहां के मैदानों पर खेलते हो। यहां मिस्‍ट्री स्पिनर का कमाल चलता है। हमको जाकर इस ओर ध्‍यान देना होगा और देखना होगा कि कैसे सुधार करते हैं।'

कोएत्‍जर ने टीम की यात्रा पर गर्व महसूस करते हुए उम्‍मीद जताई कि ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के लिए उनकी टीम क्‍वालीफाई कर सके।

हमने सहायक देशों को प्रेरित किया होगा: कोएत्‍जर

उन्‍होंने कहा, 'उम्‍मीद है कि आगे चीजें और उत्‍साहजनक होंगी। इन सात सप्‍ताहों पर मुझे बेहद गर्व है कि हमाने कितना अच्‍छा खेला और क्‍या हासिल किया। हमारी टीम शानदार है और लड़के सीखने की ललक रखते हैं। मेरे ख्‍याल से हमने कई मौकों पर दिखाया कि हम कितने क्षमतावान हैं। हमारे पास काफी कुछ बचा है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'उम्‍मीद है कि सात सप्‍ताहों में हमने कई सहायक देशों को प्रेरित किया होगा और उम्‍मीद करते हैं कि स्‍कॉटलैंड में युवा क्रिकेटर प्रेरित होंगे।'

पाकिस्‍तान ने स्‍कॉटलैंड को 72 रन से मात दी। इसी के साथ सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान का मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। कप्‍तान बाबर आजम (66) और शोएब मलिक (18 गेंदों में अर्धशतक) ने उम्‍दा पारियां खेलकर पाकिस्‍तान को 20 ओवर में 189/2 के स्‍कोर पर पहुंचाया था। जवाब में रिची बेरिंगटन (54) के अर्धशतक की बदौलत स्‍कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 117/6 का स्‍कोर खड़ा किया।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications