"नामीबिया ने देश के बच्‍चों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया" कोच डी ब्रूइन ने दिया बयान

नामीबिया टीम ने देश में युवाओं और बच्‍चों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया
नामीबिया टीम ने देश में युवाओं और बच्‍चों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया

नामीबिया (Namibia Cricket team) के कोच पियरे डी ब्रूइन (Pierre De Bruyn) ने मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर कहा कि उनकी टीम ने देश के सभी युवाओं और बच्‍चों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया है।

Ad

नामीबिया की टीम मंगलवार को पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। उसे रविवार को अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket team) के हाथों 62 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

डी ब्रूइन की टीम ने सुपर 12 चरण की शुरूआत स्‍कॉटलैंड के ऊपर यादगार जीत के साथ की थी। नामीबिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा अवसर है और टीम इस सपने को साकार करने के लिए अपना पूरा जोर लगाती हुई नजर आएगी।

आईसीसी ने डी ब्रूइन के हवाले से कहा, 'क्‍या ये टीम है। क्‍या इन खिलाड़‍ियों ने पिछले कुछ समय में किया कि अपने देश के युवाओं को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि युवाओं और बच्‍चों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैं बता नहीं सकता कि यह कितनी बड़ी बात है। इस टीम ने प्रेरणा के रूप में उपलब्धि हासिल की है और युवाओं को क्रिकेट से जोड़ा है। यह नामीबिया की अच्‍छी कहानी है, लेकिन मेरा साथ ही मानना है कि यह शानदार, प्रेरणादायी क्रिकेट कहानी भी है।'

अबुधाबी में मंगलवार को जो भी होगा, डी ब्रूइन को गर्व है कि उनके खिलाड़‍ियों ने कैसे अपने प्रदर्शन से देश को एकजुट किया है।

अगला मैच हम जानते है कितना बड़ा है: डी ब्रूइन

डी ब्रूइन ने कहा, 'हमने छोटे देश के रूप में दिखा कि ऐसा किया जा सकता है। कड़ी मेहनत, अच्‍छी योजना और खिलाड़‍ियों का समूह, जिसका दृष्टिकोण एकजैसा हो, एक ही परंपरा को शेयर करते हो, उससे बेहतर नतीजा हासिल किया जा सकता है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से यह कहानी उसी पर आधारित है। यह मायने नहीं रखता कि आपके पास हमेशा संसाधन हो। आप ऐसा करके दिखा सकते हैं। पिछले 24 घंटे में खिलाड़‍ियों ने आराम किया क्‍योंकि हम जानते है कि आने वाला मैच कितना बड़ा है और हमें किसका सामना करना है।'

नामीबिया के कोच ने आगे कहा, 'यह जरूरी है कि हम पिछले मैच से सबक ले और उन बिंदुओं पर सुधार करें। अब खिलाड़‍ियों को अच्‍छा अनुभव मिलने वाला है, लेकिन हमें 20 प्रतिशत और सुधार रखने की जरूरत है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications