T20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड की टीम और उनके द्वारा टी20 में किए गए प्रदर्शन पर नजर

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ओमान में खेलेगी अपने लीग स्टेज के मुकाबले
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ओमान में खेलेगी अपने लीग स्टेज के मुकाबले

स्कॉटलैंड (Scotland) की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में अपना पहला मैच 17 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अल अमीरत में खेलने वाली है। इसके बाद उनका दूसरा मुकाबला 19 अक्टूबर को पापुआ न्यू गिनी और आखिरी लीग मुकाबला 21 अक्टूबर को ओमान के खिलाफ होगा।

Ad

स्कॉटलैंड के पास कप्तान काइल कोट्जर, रिची बेरिंग्टन, सफयान शरीफ, जॉर्ज मुंसे जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी नजर लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सुपर 12 में जगह बनाने पर होगी। स्कॉटलैंड को T20 World Cup के अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले अल अमीरत में ही खेलने हैं।

T20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड की टीम इस प्रकार है:

काइल कोट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलिस्डेयर इवांस, जॉर्ज मुंसे, सफयान शरीफ, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट, माइकल लीस्क, रिची बेरिंग्टन, क्रिस गीव्स, डायलन बज, ब्रैड व्हील, कैलम मैकलियोड और हमजा ताहिर।

स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों का T20I में प्रदर्शन कैसा है?

1- काइल कोट्जर (कप्तान) : 63 मुकाबलों में 1411 रन और 5 विकेट।

2- हमजा ताहिर: 12 मैचों में 20 विकेट।

3- माइकल लीस्क: 35 मैचों में 298 रन और 22 विकेट।

4- जोश डेवी : 23 मैचों में 94 रन और 25 विकेट।

5- एलिस्डेयर इवांस : 31 मैचों में 2 रन और 39 विकेट।

6- कैलम मैकलियोड: 53 मैचों में 1114 रन और 5 विकेट।

7- रिची बेरिंग्टन : 66 मैचों में 1517 रन और 27 विकेट।

8- मैथ्यू क्रॉस : 48 मैचों में 811 रन।

9- डायलन बज : 7 मैचों में 60 रन और एक विकेट।

10- क्रिस गीव्स: 1 मैच में एक विकेट।

11- ब्रैड व्हील : 6 मैचों में 5 विकेट और 2 रन।

12- मार्क वॉट : 39 मैचों में 62 रन और 49 विकेट।

13- जॉर्ज मुंसे : 43 मैचों में 1118 रन।

14- साफयान शरीफ : 46 मैचों में 140 रन और 53 विकेट।

15- क्रेग वॉलेस : 20 मैचों में 169 रन।

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications