आज से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 के मुकाबले शुरू हो गए हैं पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम आमने-सामने है। यह मैच अबू धाबी के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दौरान एक बेहतरीन दृश्य देखने को मिला, जिसमें दिखाया गया कि मैदान के बाहर दर्शकों के लिए एक ख़ास व्यवस्था की गई है। कोरोना बिमारी को देखते हुए आईसीसी और बीसीसीआई ने इस स्टेडियम में खास प्रबंध किया है। दर्शकों को सोशल डिस्टेंस के तहत अलग-अलग बॉक्स बनाकर बैठाया गया है, जो देखने में काफी शानदार लग रहा है।ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान स्पाइडर कैम से ली गई वीडियो क्लिप्स में देखा जा सकता है कि कोरोना के चलते दर्शकों के लिए खासतौर पर एक चौतरफा लकड़ी से घेरा बनाया है, जिसमें दर्शक अपने साथियों, परिवार के लोगों और अपने जान पहचान वालों के साथ मुकाबलों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। स्पाइडर कैम से मैदान का यह नजारा काफी खुबसूरत नजर आ रहा है और सोशल मीडिया पर भी इस नज़ारे की फोटो सकारात्मक रूप से शेयर की जा रही हैं। इस खास चौतरफा घेरे में चार से 5 व्यक्ति एक साथ बैठ सकते हैं और मैच का आनंद उठा सकते हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की वेबसाइट के अनुसार इस खास बैठने वाली जगह की कीमत 4000 रुपए से शुरू है।अबू धाबी में राउंड 1 के चार मुकाबले खेले गए, तो सुपर 12 के 10 मैचों का आयोजन किया जायेगा। साथ में पहला सेमीफाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर आयोजित होगा। सुपर 12 व सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए यह ख़ास बैठने का इन्तेजाम किया गया है, जिसमें लोग अपने साथियों के साथ मिलकर मैच का मजा उठा सकें।ट्विटर पर भी ट्रेंड हुआ खास और सोशल डिस्टेंस सिटिंग अरेंजमेंट्सSaj Sadiq@SajSadiqCricketSocially distanced fan arrangements in Abu Dhabi #T20WorldCup #AUSvSA4:40 AM · Oct 23, 202136122Socially distanced fan arrangements in Abu Dhabi #T20WorldCup #AUSvSA https://t.co/M7bHMRoRH8(सोशल डिस्टेंस के तहत दर्शकों के लिए किया गया ख़ास इन्तेजाम)Bibekananda Sahu@IamBibekaThis is beautiful arrangement for fans in the ground for T20 World Cup 2021. #T20WorldCup #AUSvSA #AUSvsSA #AbuDhabi3:52 AM · Oct 23, 20211This is beautiful arrangement for fans in the ground for T20 World Cup 2021. #T20WorldCup #AUSvSA #AUSvsSA #AbuDhabi https://t.co/hvsiURJcxB(टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मैदान पर प्रशंसकों के लिए यह खूबसूरत व्यवस्था है)Rajesh Meena Webillion@RWebillionSitting arrangement for audience in Abu Dhabi ( For AUS vs SA Game )Now this is a unique way to watch cricket amid covid pandemic 😂😂😂5:10 AM · Oct 23, 2021Sitting arrangement for audience in Abu Dhabi ( For AUS vs SA Game )Now this is a unique way to watch cricket amid covid pandemic 😂😂😂 https://t.co/2nG3qRHwP8(अबू धाबी में दर्शकों के बैठने की व्यवस्था अब कोविड महामारी के बीच क्रिकेट देखने का ये है अनोखा तरीका)