श्रीलंका की T20 World Cup में एक और धमाकेदार जीत, नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 44 रनों पर ढेर

T20 World Cup - Sri Lanka vs Netherlands
T20 World Cup - Sri Lanka vs Netherlands

T20 World Cup 2021 के 12वें मैच में श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 44 रनों पर ढेर हो गई और श्रीलंका ने आठ विकेट से मैच जीतकर ग्रुप ए में पहला स्थान हासिल किया। शारजाह में टॉस हारकर पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम 10 ओवर में ही ऑल आउट हो गई, इसके जवाब में श्रीलंका ने आठवें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की टीम दूसरी बार 50 के अंदर ऑल आउट हुई। इससे पहले 2014 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ ही वह सिर्फ 39 रनों पर ढेर हो गए थे।

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पहले ही ओवर में मैक्स ओ'डॉड 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद तीसरे ओवर में 19 के स्कोर पर बेन कूपर (9) और 20 के स्कोर पर स्टीफन माईबर्ग (5) आउट हुए। पांचवें ओवर में 31 के स्कोर पर कॉलिन एकरमैन (11) और 32 के स्कोर पर बास डी लीड (0) आउट हुए।

छठे ओवर में 37 के स्कोर पर रूलोफ वैन डर मर्व (0) और सातवें ओवर में 40 के स्कोर पर पीटर सीलार (2) आउट हुए। इसके बाद 10वें ओवर में 44 के स्कोर पर स्कॉट एडवर्ड्स, ब्रैंडन ग्लोवर (0) और पॉल वैन मीकरन (0) आउट हुए। फ्रेड क्लासेन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा और लाहिरू कुमारा ने तीन-तीन, महीश थिकशाना ने दो और दुश्मांथा चमीरा ने एक विकेट लिया।

T20 World Cup - Sri Lanka vs Netherlands
T20 World Cup - Sri Lanka vs Netherlands

छोटे लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका ने पैथुम निसांका (0) और चरिथ असलंका (6) का विकेट गंवाकर आठवें ओवर में 77 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। कुसल परेरा 24 गेंदों में 33 और अविष्का फर्नांडो 2 रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड्स की तरफ से ब्रैंडन ग्लोवर और पॉल वैन मीकरन ने एक-एक विकेट लिया।

Ad

ग्रुप ए में टॉप पर रहने वाली श्रीलंका की टीम सुपर 12 के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के साथ खेलेगी। वहीं ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली नामीबिया की टीम सुपर 12 के ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी।

T20 World Cup 2021 पहले राउंड का शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications