अफगानिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में एक और धमाकेदार जीत, नामीबिया को 62 रनों से हराया 

T20 World Cup - Afghanistan vs Namibia
T20 World Cup - Afghanistan vs Namibia

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रनों से हराकर बेहतरीन जीत दर्ज की। अबू धाबी में खेले गए ग्रुप 2 के मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 160/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम सिर्फ 98/9 का स्कोर बना सकी। अफगानिस्तान के हामिद हसन ने सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट लिए।

Ad

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और सलामी बल्लेबाजों ने 53 रनों की तेज शुरुआत दिलाई। सातवें ओवर में 53 के स्कोर पर हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई (27 गेंद 33) और 10वें ओवर में 68 के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज (4) आउट हुए। मोहम्मद शहज़ाद ने 33 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 89 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए।

15वें ओवर में अफगानिस्तान ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 16वें ओवर में 113 के स्कोर पर नजीबुल्लाह जादरान (7) भी आउट हो गए। अपना आखिरी मैच खेल रहे असग़र अफ़ग़ान (23 गेंद 31) ने बढ़िया पारी खेली और 19वें ओवर में आउट होने से पहले मोहम्मद नबी के साथ टीम को 150 के करीब पहुंचाया। नबी ने 17 गेंदों में 32 रनों की तेज पारी खेली और टीम को 160 तक पहुंचाया। गुलबदीन नैब एक रन बनाकर नाबाद रहे। नामीबिया की तरफ से यान निकोल लोफ्टी-ईटोन और रुबेन ट्रंपलमान ने दो-दो एवं जेजे स्मिट ने एक विकेट लिया।

T20 World Cup - Afghanistan vs Namibia
T20 World Cup - Afghanistan vs Namibia

लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की शुरुआत काफी खराब हुई और अंत तक वह इससे उबर नहीं सके। पहले ओवर में क्रेग विलियम्स (1), तीसरे ओवर में माइकल वैन लिंगेन (11) और छठे ओवर में यान निकोल लोफ्टी-ईटोन (14) आउट हुए। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 29/3 था। इसके बाद आठवें ओवर में 36 के स्कोर पर जेन ग्रीन (), 11वें ओवर में 56 के स्कोर पर गेरहार्ड इरास्मस (12) और जेजे स्मिट (0) आउट हुए।

Ad

15वें ओवर में 69 के स्कोर पर यान फ्राईलिंक (6), 16वें ओवर में 77 के स्कोर पर पिक्की या फ्रांस (3) और 17वें ओवर में 80 के स्कोर पर डेविड विसे (30 गेंद 26) आउट हुए। रुबेन ट्रंपलमान (12*) और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ (6*) ने टीम को 100 के करीब पहुंचाया, लेकिन अफगानिस्तान को एकतरफा जीत से नहीं रोक सके। अफगानिस्तान की तरफ से हामिद हसन के अलावा नवीन-उल-हक़ ने तीन, गुलबदीन नैब ने दो और राशिद खान ने एक विकेट लिया।

सुपर 12 में अफगानिस्तान का अगला मैच 3 नवंबर को भारत और नामीबिया का अगला मैच 2 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

T20 World Cup के सुपर 12 का शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications