जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe Team) के खिलाफ वेस्टइंडीज (West Indies) ने धाकड़ जीत दर्ज करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में जाने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में 31 रनों से शानदार जीत अर्जित की। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी योजनाओं को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी।अल्जारी जोसेफ ने कहा कि यह बहुत उत्साहजनक है लेकिन काम अभी हुआ नहीं है। हमारे पास एक और गेम है और मुख्य टूर्नामेंट में पहुंचने के लिए इसे जीतना होगा। यह टीम को गेम में वापसी कराने के बारे में है, जल्दी विकेट लेने की कोशिश कर रहा हूँ और अगर ऐसा नहीं कर पाया तो यॉर्कर ने काफी काम किया लेकिन यह सब बल्लेबाजों पर निर्भर करता है कि वे क्रीज में किस तरह मूवमेंट करते हैं। नई गेंद के साथ परिस्थितियां अच्छी थीं लेकिन तब भी यह विकेट क्रिकेट के लिहाज से अच्छा था। टीम ने आज एक बड़ा प्रयास किया और सभी खुश हैं। T20 World Cup@T20WorldCupA crucial win for West Indies! An excellent performance against Zimbabwe keeps their #T20WorldCup campaign alive #WIvZIM | #T20WorldCup | Scorecard: bit.ly/WIvZIM-FirstRo…27131A crucial win for West Indies! An excellent performance against Zimbabwe keeps their #T20WorldCup campaign alive 👏#WIvZIM | #T20WorldCup | 📝 Scorecard: bit.ly/WIvZIM-FirstRo… https://t.co/AgisEavGaGज़िम्बाब्वे के कप्तान रेगिस चकाब्वा ने कहा कि अपने क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की योजना पर हमारे गेंदबाज अड़े रहे। उन्होंने वापसी करने के लिए अच्छी गेंदबाजी की। उनको 150 रनों पर रोककर ख़ुशी हुई। हम लक्ष्य तक पहुंचने के उद्देश्य से बैटिंग के लिए गए। 10 ओवरों में संभवतः हमने एक विकेट ज्यादा गंवाया। जोसेफ और वेस्टइंडीज को क्रेडिट जाता है। पिच पूरे समय तक अच्छा खेल रही थी। हम शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में वापसी करने का प्रयास करेंगे।गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 7 विकेट पर 153 रनों का बेहतरीन स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे 122 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह वेस्टइंडीज ने एक जरूरी जीत अपने नाम की। 4 विकेट लेने के कारण अल्जारी जोसेफ को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।