टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पाकिस्तान के एक पत्रकार एहतिशाम उल हक ने अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ की। इस पर भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने मजेदार जवाब दिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।दरअसल, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 137 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कुछ झटके जरूर दिए थे और उनके लिए यह लक्ष्य पाना थोड़ा मुश्किल बनाया था। ऐसे में पत्रकार ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान के गेंदबाज दुनिया में सबसे बेहतर हैं।Ihtisham Ul Haq@iihtishammPakistani bowlers are the best in the world!!! #T20WorldCup337262883Pakistani bowlers are the best in the world!!! #T20WorldCupउनके इस ट्वीट पर फैंस द्वारा कई तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक फैन ने कहा कि अगर ऐसा था तो जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच क्यों हारे। वहीं एक और फैन ने भी कहा कि पाकिस्तान तो सेमीफाइनल में भी किस्मत से पहुंची थी ऐसे में उन्हें ज्यादा नहीं बोलना चाहिए। इसपर अमित मिश्रा ने भी एक रिप्लाई किया।अमित मिश्रा ने पत्रकार के इस ट्वीट का जवाब दिया और एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की। यह तस्वीर विराट कोहली की थी जिस पर अमित मिश्रा ने लिखा था कि क्या आपने बेस्ट कहा। अमित मिश्रा अपने ट्वीट के जरिए पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुलाई याद दिला रहे हैं, जो विराट ने की थी। Amit Mishra@MishiAmitDid you say best? twitter.com/iihtishamm/sta…Ihtisham Ul Haq@iihtishammPakistani bowlers are the best in the world!!! #T20WorldCup530696292Pakistani bowlers are the best in the world!!! #T20WorldCupDid you say best? twitter.com/iihtishamm/sta… https://t.co/64sYkyuXEHमिश्रा के इस ट्वीट पर फैंस दो तरफा बंट गए हैं। जहां एक तरफ कुछ फैंस का कहना है कि पाकिस्तान के पास सच में अच्छे गेंदबाज हैं और भारतीय खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स मिश्रा के इस जवाब की तारीफ कर रहे हैं और उनका कहना है कि किस्मत से मिली जीत पर इतना इतराना नहीं चाहिए वरना वहीं होता है जो पाकिस्तान के साथ फाइनल में हुआ।