पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबले में धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया। पाक टीम ने बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 33 रनों से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह दूसरी जीत रही। बाबर आज़म टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे और कुछ बड़ी बातें भी कही।बाबर आज़म ने कहा कि टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे बहुत खुशी हुई। मैं और रिज़वान अप टू द मार्क नहीं थे। हारिस ने जिस तरह से खेला, उससे मोमेंटम निर्धारित हुआ। जिस तरह से शादाब ने पारी का अंत किया, सच कहूं तो हर कोई मेरा सबसे अच्छा खिलाड़ी है। हर कोई मेरा मैच विनर है। पहले दो मैचों में हार से हमें नुकसान हुआ। लेकिन जिस तरह से हमने पिछले दो मैच खेले हैं, जैसा कि आप जानते हैं कि क्रिकेट एक फनी गेम है। Pakistan Cricket@TheRealPCBDominant performance to seal a commanding win #WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #PAKvSA5475418Dominant performance to seal a commanding win 💪#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #PAKvSA https://t.co/6PCBGBXVWRपहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने खराब शुरुआत के बाद भी अच्छा स्कोर हासिल किया। मध्य क्रम से रन आने के कारण पाकिस्तानी टीम का स्कोर 9 विकेट पर 185 रनों तक पहुँच गया। शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतकीय पारियां खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्टजे ने 4 विकेट हासिल किये।जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत रही। एक के बाद एक विकेट गिरे। बाद में बारिश के कारण 14 ओवरों में 142 रनों का लक्ष्य मिला जिसे वे बनाने में नाकाम रहे। दक्षिण अफ़्रीकी टीम 33 रनों से मुकाबला हार गई।