पाकिस्तान (Pakistan) को टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) के पहले ही मैच में भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की जीत का क्रेडिट विराट कोहली को जाता है। कोहली ने नाबाद 82 रन बनाते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने इस हार के बाद कुछ अहम बातों का जिक्र किया।बाबर आज़म ने कहा कि यह एक कड़ा मुकाबला रहा। हमने गेंदबाजी की शुरुआत अच्छी की लेकिन बाद के गेम का क्रेडिट विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को जाता है। उन्होंने मोमेंटम शिफ्ट करते हुए गेम को शानदार तरीके से फिनिश किया। नई गेंद में थोड़ी स्विंग और सीम हो तो खेलना आसान नहीं होता। बाबर आज़म ने कहा कि हमने लड़कों को खुद पर भरोसा रखने के लिए कहा लेकिन विराट कोहली को पूरा क्रेडिट जाता है। हमें विकेट चाहिए था इसलिए हमने अपने मुख्य गेंदबाजों का इस्तेमाल कर नवाज़ का ओवर रखा। इससे हमें काफी पॉजिटिव चीजें मिली। जिस तरह से इफ्तिखार ने खेला और मसूद ने पारी समाप्त की, यह शानदार था।Pakistan Cricket@TheRealPCBIndia win the match in a last-ball finish 🏏Good fight shown by the boys #WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #INDvPAK15705796India win the match in a last-ball finish 🏏Good fight shown by the boys 👍#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #INDvPAK https://t.co/aVKsd8dM8Zगौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 159 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इसके बाद भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने बड़ी भागीदारी की। पांड्या 40 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली 82 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज करते हुए मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।