टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) का प्रदर्शन उम्मीद से काफी बेहतर रहा। टीम ने सुपर-12 स्टेज में पहुंचने में कामयाब रही और दूसरे चरण में पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया। टीम के इस उम्दा प्रदर्शन में सबसे बड़ा योगदान ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) का रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान वह मेगा इवेंट में तीन बार मैन ऑफ़ द प्लेयर भी चुने गए। इसी वजह से जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन को उन्हें तोहफे के तौर पर तीन घड़ियाँ देनी पड़ी हैं।दरअसल, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम के कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक-दूसरे से वादा किया था कि जो भी खिलाड़ी इवेंट में जितनी बार मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीतेगा वह दूसरे खिलाड़ी को उतनी ही घड़ियाँ तोहफे के तौर पर खरीदकर गिफ्ट करेगा। बता दें कि एर्विन टूर्नामेंट में एक भी बार प्लेयर ऑफ़ द मैच नहीं चुने गए। वहीं दूसरी ओर रजा ने यह ख़िताब तीन बार अपने नाम किया। इस वजह से टीम के कप्तान ने रजा को तीन घड़ियाँ खरीदकर गिफ्ट में दी। हालाँकि इस दौरान वह गिफ्ट देते हुए मायूस होकर रोने का नाटक कर रहे थ जिसकी एक तस्वीर रयान बर्ल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये शेयर की है। बाएं हाथ के खिलाड़ी इन दोनों की तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,एक आदमी जो अपनी बात पर कायम है। कैप्टन ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए सिकंदर रजा के लिए तीन घड़ियाँ खरीदी।Ryan Burl@ryanburl3Here’s a man sticking to his word! Captain Slug buying @SRazaB24 his 3 watches after his superb World Cup campaign4960228Here’s a man sticking to his word! Captain Slug buying @SRazaB24 his 3 watches after his superb World Cup campaign https://t.co/2qgq9acptQसिकंदर रजा का प्रदर्शन रहा उम्दाटी20 फॉर्मेट के इस मेगा इवेंट में सिकंदर रजा शानदर लय में थे। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल आठ मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 27.37 की औसत से 219 रन निकले जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 147.97 का रहा। वहीं गेंदबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने 15.60 की औसत से 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।