अफगानिस्तान को पराजित कर श्रीलंकाई कप्तान ने बताई आगे की रणनीति

Afghanistan v Sri Lanka - ICC Men
Afghanistan v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup

अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा। इससे पहले दो मैच बारिश से धुल गए थे। श्रीलंका की जीत के बाद कप्तान दसुन शनाका खुश दिखाई दिए। उन्होंने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर अहम बयान दिया।

Ad

दसुन शनाका ने कहा कि यह बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन था। धनंजय डी सिल्वा ने शानदार पारी खेली। उन्होंने दिखाया कि टी20 में केवल गेंदबाजों को चुनौती देना नहीं है, उन्होंने अपनी पारी को टाइम किया। उन्हें और वानिन्दु को श्रेय जाता है। गेंदबाजों ने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की। हमें आज कुछ निरंतरता मिली, जो महत्वपूर्ण है और वह अगले गेम में भी जारी रखना है। अन्य गेम हमारे नियंत्रण से बाहर हैं, लेकिन हम अपना अगला गेम हेल्दी रेट के साथ जीतने का लक्ष्य बना रहे हैं जिससे हमें क्वालीफाई करने का अच्छा मौका मिले।

प्लेयर ऑफ़ द मैच वानिन्दु हसारंगा ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो मैच हारे थे। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना था। मैं बहुत ख़ुश हूं। पिछले मैच में भी मैंने सोचा था कि ज़म्पा ने अच्छी गेंदबाजी की। मैंने यहां अपनी गति में परिवर्तन का प्रयास किया। पर्थ बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने कुछ रन दिए थे। लेकिन मुझे पता था कि मैं वापसी करूंगा। मुझे यहां बड़ी बाउंड्री का समर्थन प्राप्त था।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट पर 144 रनों का स्कोर हासिल किया। वनिंदु हसारंगा ने 13 रन देकर 3 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। धनंजय डी सिल्वा ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए फिफ्टी जमाई। वह 42 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications