दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और अर्धशतक जमाया। हालांकि भारतीय टीम (Indian Team) को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन यादव ने अपना काम बखूबी किया। उनकी बैटिंग को लेकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी ने अहम बयान दिया है।ESPNCricinfo के शो पर बोलते हुए फाफ डू प्लेसी ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा कि उनका कौशल इतना ऊंचा है कि एक गेंदबाज के रूप में आपको ऐसा नहीं लगता कि आप उन्हें कुछ क्षेत्रों में बांध सकते हैं। उनके पास सभी अलग-अलग शॉट हैं, वह सभी अलग-अलग क्षेत्रों में स्कोर करते हैं। उनके साथ जो चीज मेरे लिए सबसे अलग है, वह है उनका संयम। एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास सभी तरह के शॉट हैं, मैं उनको कभी जल्दबाजी में नहीं देखता।डू प्लेसी ने आगे कहा कि वह जानते हैं कि ट्रिगर को कब खींचना है, गियर के माध्यम से जाना है और वह हमेशा शांत दिखते हैं। वह देखने में सिर्फ एक शानदार टी20 खिलाड़ी हैं। एक युवा के रूप में आप देख सकते हैं कि किस तरह से अलग-अलग चरणों में गियर बदलकर जाना होता है।BCCI@BCCI#TeamIndia fought hard but it was South Africa who won the match. We will look to bounce back in our next game of the #T20WorldCup . Scorecard bit.ly/INDVSA-T20WC #INDvSA7940403#TeamIndia fought hard but it was South Africa who won the match. We will look to bounce back in our next game of the #T20WorldCup . 👍 👍Scorecard ▶️ bit.ly/INDVSA-T20WC #INDvSA https://t.co/Q6NGoZokuEउल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो रहे थे लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपना स्वाभाविक गेम नहीं बदला और लगातार तेजी से खेलते रहे। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की धाकड़ पारी खेली। हालांकि भारतीय टीम को मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 133 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड मिलर और एडेन मार्करम ने अर्धशतक जड़े।