आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी और फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस जीत के बाद पाकिस्तान के फैंस काफी खुश हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान नजीर (Imran Nazir) और भारतीय पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) के बीच मजेदार बातचीत हुई है जो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रही है।इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 152/4 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने पांच गेंद शेष रहते हुए ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। मोहम्मद रिज़वान को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस टूर्नामेंट में एक वक्त पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन लग रहा था लेकिन अब उनका फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनना, उनके फैंस को काफी उत्साहित कर रहा है।पाकिस्तान की जीत के बाद इमरान नजीर ने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर किया था। यह बॉलीवुड फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ से एक सीन था जिसमें लिखा था कि अंदाजा लगाओ हम कहां हैं। इस ट्वीट के साथ उन्होंने वसीम जाफर को ट्रोल करने की भी कोशिश की थी और उनको टैग कर हैलो लिखा था।Imran Nazir@realimrannazir4 Hello @WasimJaffer145062327📱 Hello @WasimJaffer14 https://t.co/LK0ChAB5GCवसीम जाफर ने भी इस ट्वीट का मजेदार रिप्लाई दिया है। उन्होंने जवाब में लिखा कि लाहौर। जाहिर सी बात है कि इमरान पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम के साथ नहीं है और ऐसे में वो पाकिस्तान में ही हैं। वसीम ने अपने जवाब से पाकिस्तानी क्रिकेटर की बोलती बंद कर दी।Wasim Jaffer@WasimJaffer14Lahore? twitter.com/realimrannazir…Imran Nazir@realimrannazir4 Hello @WasimJaffer1413130740📱 Hello @WasimJaffer14 https://t.co/LK0ChAB5GCLahore? twitter.com/realimrannazir…फैंस वसीम के इस ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग वसीम के जवाब की तारीफ कर रहे हैं और उनका कहना है कि वसीम ने सही प्रतिक्रिया दी है। एक फैन ने लिखा कि पाकिस्तानी टीम सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाली टीम है क्योंकि वो जिम्बाब्वे से भी हार सकती है और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड जैसी टीम को भी हरा सकती है। उनका कोई भरोसा नहीं है।वहीं कई फैंस चाहते हैं कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो। भारत कल इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगा। ऐसे में अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो 13 नवंबर को मेलबर्न में फैंस को एक बार फिर से भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिल सकता है।