टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का फाइनल मैच आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है, जिसमें पाकिस्तान और इंग्लैंड (ENG vs PAK) की टीमें आमने-सामने होंगी। फाइनल मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के फैंस काफी उत्साह में हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पाक टीम 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाला इतिहास दोहराएगी। बता दें कि उस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को फाइनल में शिकस्त देते हुए ख़िताब अपने नाम किया था।मैच से पहले पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं कि फाइनल मुकाबले के लिए टीम की प्लेइंग XI कैसी होनी चाहिए। इन्हीं में से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो भारतीय फैंस को ताना मारते नजर आ रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज इमरान नजीर भी इनमें से एक हैं। नजीर ने फाइनल मैच को लेकर भारतीय फैंस का मजाक उड़ाते एक ट्विटर पर एक मीम शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेटों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेटों से बुरी तरह हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। जिससे भारतीय फैंस काफी मायूस हो गए जबकि दूसरी ओर पाकिस्तानी फैंस इस बात की ख़ुशी मना रहे थे। इंग्लैंड और पाक के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ट्विटर एक मीम शेयर किया है।मीम में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'सूर्यवंशम' के एक सीन की फोटो लगाई है और कैप्शन में लिखा,वो आपको बताएंगे नहीं लेकिन वो आज का फाइनल मैच देख रहे होंगे।Imran Nazir@realimrannazir4They won’t tell you but they will be watching today’s big final #EngvsPak #PakVsEngFinal #T20Iworldcup202212663797They won’t tell you but they will be watching today’s big final 😉 #EngvsPak #PakVsEngFinal #T20Iworldcup2022 https://t.co/j2kpVdLYoPवसीम जाफर ने कर दी थी बोलती बंदगौरतबल है कि जब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था तब भी नजीर ने एक मीम शेयर करते हुए वसीम जाफर को ट्रोल करने की कोशिश की थी। ट्वीट में पूर्व पाक बल्लेबाज ने बॉलीवुड फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के एक सीन की फोटो ली थी जिसमें लिखा था कि अंदाजा लगाओ हम कहां हैं। इस ट्वीट के साथ उन्होंने वसीम जाफर को ट्रोल करने की कोशिश की थी और उनको टैग कर हैलो लिखा था।जाफर ने ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा था कि लाहौर। वसीम ने अपने जवाब से नजीर की बोलती बंद कर दी थी।