IND vs NED, T20 World Cup: मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में 23वां मुकाबला गुरुवार को सिडनी में खेला जाएगा जिसमें भारत और नीदरलैंड्स की टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम (Indian Team) ने पहले पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को हराया था। इस मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम सेमीफाइनल की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी। पिछले मैच में टीम इंडिया के ओपनर फ्लॉप रहे थे। ऐसे में इस बार उनसे उम्मीद रहेगी। विराट कोहली की तगड़ी फॉर्म टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है। गेंदबाजी में शमी, अर्शदीप ने शानदार काम किया है।

Ad

नीदरलैंड्स की टीम ने भी एक मुकाबला खेला है लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि भारतीय टीम का पलड़ा उनके सामने भारी है लेकिन नीदरलैंड्स की टीम को कम नहीं कहा जा सकता। क्वालीफायर राउंड में खेलने के बाद इस टीम ने सुपर 12 में जगह बनाई है। भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज कर तालिका में टॉप स्थान बनाने का प्रयास करेगी।

संभावित एकादश

India

रोहित शर्मा (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

Netherlands

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), टॉम कूपर, मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, लोगान वैन बीक, रुलोफ़ वैन डर मर्व, कॉलिन एकरमैन, फ्रेड क्लासेन, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकरन

पिच और मौसम की जानकारी

आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं। मौसम इस मुकाबले में अड़ंगा लगा सकता है। हालांकि पिच में रन होंगे लेकिन नमी से गेंदबाजों को शुरुआत में फायदा मिलने के आसार हैं। पहले खेलने वाली टीम को 170 से 180 रनों का स्कोर हासिल करने की तरफ देखना होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार इस मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर होगा। स्टार स्पोर्ट्स पर इसका सीधा प्रसारण होगा। हॉटस्टार पर भी मुकाबले को देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications