इंग्लैंड की टीम (England Team) ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में जीत दर्ज करते हुए टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया। पाक टीम को मुकाबले में 5 विकेट से हराने के बाद जोस बटलर ने अपनी टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।जोस बटलर ने कहा कि हर खिलाड़ी पर मुझे गर्व है। यह लम्बा सफर रहा है और कुछ बदलाव भी हुए हैं लेकिन जिस तरह हम पिछले कुछ वर्षों में खेले हैं, उसका रिवॉर्ड मिला है। यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा है। हम यहां आने से पहले पाकिस्तान गए थे, जो टीम के लिए एक मूल्यवान समय था और आयरलैंड मैच के बाद यह एक लंबा रास्ता तय कर चुका था लेकिन हमने वहां से जो कैरेक्टर दिखाया है, वह अद्भुत है।बटलर ने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट में हमारे साथ कोचिंग स्टाफ में कुछ ऑस्ट्रेलियाई भी हैं और उन्होंने कोचिंग स्टाफ का वास्तव में अच्छी तरह से नेतृत्व किया है, जिससे खिलाड़ियों को बड़ी आजादी मिलती है। आदिल के शानदार ओवर रहे। वह पिछले तीन मैचों में हमारे लिए उत्कृष्ट रहे हैं। वह चीजें करते हैं और हमारे लिए शानदार रहे हैं।England Cricket@englandcricketON TOP OF THE WORLD 🦁8514915454ON TOP OF THE WORLD 🦁 https://t.co/CrpaPCfx1oपाकिस्तानी गेंदबाजी को लेकर बटलर ने कहा कि जब उन्होंने सही लेंथ पर गेंदबाजी की तो स्विंग मिल रही थी और यह आसान नहीं था। हम रन रेट को नियंत्रित करने वाली शुरुआत करने में सफल रहे थे। हमने बल्लेबाजी भी गहराई से की। बेन स्टोक्स बैटिंग में अंत तक खड़े रहे और वह प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं।गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी उम्मीद के अनुरूप नहीं रही और स्कोर 8 विकेट पर 137 रनों तक पहुँच पाया। इसके बाद, जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।