इंग्लैंड (England) की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराते हुए सेमीफाइनल में जाने का रास्ता खुला रखा है। न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड ने 20 रनों से पराजित कर दिया। जोस बटलर (Jos Buttler) ने इंग्लैंड के प्रदर्शन को लेकर अहम बयान दिया। उन्होंने विकेट को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी। जोस बटलर ने कहा कि मैंने टॉस के समय कहा था कि हमने पिछले खराब प्रदर्शन के बारे में ज्यादा नहीं सोचा, हमारे पास प्लेइंग इलेवन में महान खिलाड़ी हैं और आज उनमें आत्मविश्वास दिखा। यह एक क्रूर टूर्नामेंट है, पिछले साल दक्षिण अफ्रीका 5 मैचों में से 4 जीत के बावजूद बाहर हो गया था। यह एक विश्व कप है, इसमें दबाव होगा और सर्वश्रेष्ठ टीमें इसके तहत कामयाब होती हैं। हम गहरी बल्लेबाजी करते हैं, मुझे लगा कि विकेट थोड़ा मुश्किल था, खासकर स्पिन के खिलाफ और मुझे लगता है कि एलेक्स हेल्स ने अच्छा खेला है। बटलर ने आगे कहा स्पिन को खेलना कठिन था, हम गेंद और बल्ले के साथ लचीला होना चाहते थे। जिस तरह मोईन अली ने शानदार पहला ओवर डाला, उससे न्यूजीलैंड की टीम दबाव में आ गई। हेल्स ने शानदार खेला, हम जानते हैं कि वह सक्षम है। आपको टी20 क्रिकेट में धैर्य रखने की जरूरत है, आपको लोगों का समर्थन करते रहने की जरूरत है। उन्हें आगे बढ़ाते रहना और उन्हें प्रोत्साहित करते रहना महत्वपूर्ण है। England Cricket@englandcricketHe's something else Scorecard: ms.spr.ly/6016dgYGq#T20WorldCup | #England49938He's something else 🙌Scorecard: ms.spr.ly/6016dgYGq#T20WorldCup | #England https://t.co/AlHJ8i0w9sपहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट पर 179 रन बनाए। जोस बटलर ने 47 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। एलेक्स हेल्स ने भी 52 रनों की पारी खेली। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट पर 159 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने 62 रनों की पारी खेली। केन विलियमसन ने भी 40 रन बनाए।