भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 की निराशाजनक शुरुआत रही थी। हालांकि, उन्होंने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर लय में वापसी का प्रयास किया है। राहुल कई तरह के दर्शनीय शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं लेकिन वह अब भी अपनी बल्लेबाजी में सुधार की अपेक्षा रखते हैं।राहुल अपनी बल्लेबाजी में कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल के छक्के मारने की क्षमता को हासिल करना चाहते हैं। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें राहुल, गेल के बड़े हिट लगाने से प्रभावित नजर आए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उनके साथ कुछ साल खेला हूं और मुझे उनकी बल्लेबाजी को करीब से देखने का सौभाग्य मिला है। गेल में जिस तरह की ताकत और क्षमता है, उसका अगर 20 प्रतिशत भी मैं हासिल कर लूं तो यह मेरी बल्लेबाजी के लिए शानदार रहेगा।' View this post on Instagram Instagram Postबता दें गेल और राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी और पंजाब किंग्स में साथ खेल चुके हैं। टी20 वर्ल्ड 2022 के अपने शुरुआती तीन मैचों में राहुल दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे और फॉर्म के लिए जूझते हुए नजर आए थे। उन्होंने अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाए थे। इसके बाद नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह 9-9 रन ही बना सके थे। हालांकि, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 50 रनों की पारी खेली थी।30 साल के राहुल ने अब तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 70 मैच खेले हैं, जिसकी 66 पारियों में उन्होंने 38.08 की औसत के साथ 2,209 रन बना लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 110* रनों का है। भारतीय टीम के लिए इस फॉर्मेट में 139.10 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले राहुल ने अब तक 187 चौके और 96 छक्के भी जमाए हैं।