जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से हार के बाद पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) की आलोचना हो रही है। उनके देश के ही कई पूर्व खिलाड़ी टीम को आड़े हाथों लेने से नहीं चूक रहे हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनकी पीसीबी से अनबन चल रही है, उन्होंने भी चुटकी ली। मोहम्मद आमिर का नाम भी आलोचना करने वालों की लिस्ट में है। ट्विटर पर उन्होंने टीम और पीसीबी सलेक्टर्स पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट किया है। उनके अलावा शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के गेम की आलोचना करते हुए जिम्बाब्वे का खेल टॉप का बताया। आमिर ने ट्विटर पर लिखा कि पहले दिन से मैं कह रहा हूँ कि खराब सलेक्शन है, अब इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। मुझे लगता है कि तथाकथित अध्यक्ष जो पीसीबी का खुदा बना हुआ है और तथाकथित मुख्य चयनकर्ता से छुटकारा पाने का समय आ गया है।Mohammad Amir@iamamirofficialfrom day one I said poor selection ub is cheez ki responsibility kon le ga I think it's time to get rid of so called chairman jo pcb ka khuda bana hwa hai and so called chief selector.573886220from day one I said poor selection ub is cheez ki responsibility kon le ga I think it's time to get rid of so called chairman jo pcb ka khuda bana hwa hai and so called chief selector.शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि इसे मैं उलटफेर नहीं कहूँगा क्योंकि आपने मैच देखा हो तो जिम्बाब्वे ने पहली गेंद से ही टॉप क्रिकेट खेला। उन्होंने दिखाया कि बैटिंग पिच पर किस तरह कम स्कोर को डिफेंड करना है। आपका पैशन और कड़ी मेहनती दिखी है, जीत की बधाई जिम्बाब्वे। Shahid Afridi@SAfridiOfficialWon’t call the result an upset, if you watched the match you know Zimbabwe played top cricket from ball #1 and showed how to defend a low total on a batting pitch. Congratulations @ZimCricketv on the win, your passion and hard work shows #PAKvsZIM294901921Won’t call the result an upset, if you watched the match you know Zimbabwe played top cricket from ball #1 and showed how to defend a low total on a batting pitch. Congratulations @ZimCricketv on the win, your passion and hard work shows #PAKvsZIMजिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए पावरप्ले का अच्छा उपयोग किया लेकिन बाद में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उनके बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। पाक टीम ने जिम्बाब्वे को 130 रनों तक रोक दिया लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने भी कुछ उसी तरह का प्रदर्शन करते हुए बाबर आज़म और रिज़वान को आउट करते हुए अन्य बल्लेबाजों को भी काफी परेशान किया। अंत में एक रन से जिम्बाब्वे ने जीत हासिल की। भारत के खिलाफ पहले मैच में करीबी हार के बाद लगातार दूसरे मैच में पाक टीम को करीबी हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान का रास्ता काफी कठिन हो गया है।