इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इसके बाद शोएब अख्तर दुखी नज़र आए। इस बीच भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अख्तर को जवाब दिया है। अख्तर ने टीम इंडिया के बाहर होने के बाद कुछ बातें कही थी। शमी ने एक लाइन में जवाब दे दिया।टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पराजय मिलने के बाद अख्तर ने बयान देते हुए कहा था कि यह शर्मनाक है। इसके अलावा भी उनकी तरफ से कई बयान आए। अख्तर ने फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद टूटे हुए दिल का इमोजी पोस्ट किया। इसके बाद शमी ने इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि सॉरी भाई, इसे कर्मा कहते हैं।शमी ने एक ही लाइन में अख्तर की सभी बातों का जवाब दे दिया। उनका यह ट्वीट काफी वायरल भी हो गया। खबर लिखे जाने तक 36 हज़ार से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट कर दिया था। 1 लाख 66 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों ने शमी के इस ट्वीट को लाइक किया था। ऐसे में समझा जा सकता है कि फैन्स ने किस तरह अख्तर को दिए जवाब में शमी का साथ दिया है।Mohammad Shami@MdShami11Sorry brother It’s call karma twitter.com/shoaib100mph/s…Shoaib Akhtar@shoaib100mph16874830884💔Sorry brother It’s call karma 💔💔💔 twitter.com/shoaib100mph/s…पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर इस मैच को अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की टीम के लिए बेन स्टोक्स ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 52 रन बनाए।