मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में सनसनीखेज गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शमी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई है। इसके अलावा शमी ने हर किसी का आभार भी जताया।वार्म-अप मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 186/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 180 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजी में टीम की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे।मोहम्मद शमी को कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए लगाया। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा रन नहीं बनाने थे। इससे पहले शमी पूरे मैच के दौरान आराम करते रहे और कप्तान रोहित शर्मा केवल आखिरी ओवर के लिए उन्हें लेकर आए। शमी ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया और तीन विकेट एक ही ओवर में चटका दिए। रन आउट समेत शमी के इस ओवर में कुल चार विकेट गिरे और भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली। इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद मोहम्मद शमी की काफी तारीफ हो रही है।मोहम्मद शमी ने इंडियन टीम में वापसी पर जताई खुशीवहीं शमी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा,मैं उन सभी का आभार जताता हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार और सपोर्ट दिया। मेरी कड़ी मेहनत अब रंग ला रही है। मैदान में वापस आकर और भारतीय टीम के लिए खेलकर काफी अच्छा लग रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि मोहम्मद शमी पहले भारत की मेन टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया था। हालांकि जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर बाहर होने के बाद शमी मेन टीम में आ गए।