T20 World Cup 2022 : 'नाम याद रखना', नामीबिया के कप्तान ने सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर दिया बेहतरीन जवाब

नामीबिया का अगला मुकाबला नीदरलैंड्स से 18 अक्टूबर को होगा
नामीबिया का अगला मुकाबला नीदरलैंड्स से 18 अक्टूबर को होगा

T20 World Cup 2022 के पहले दिन आज पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला नामीबिया (Namibia) ने एशिया कप (Asia Cup) की विजेता टीम श्रीलंका (Sri Lanka) को 55 रनों से करारी मात दी है। नामीबिया की इस जीत पर क्रिकेट जगत से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अनोखे अंदाज़ में ट्वीट कर क्रिकेट वर्ल्ड को बताया कि नामीबिया का नाम याद रखना।

Ad

दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने नामीबिया की बेहतरीन जीत को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि नामीबिया ने आज क्रिकेट जगत को बताया है कि 'नाम' याद रखना।

सचिन तेंदुलकर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। क्योंकि उन्होंने नामीबिया का 'नाम' अपने कलात्मक ट्वीट में इस्तेमाल किया है। उनके ट्वीट पर नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने भी अपना जवाब दिया और लिखा कि, 'नाम याद रखना'।

Ad

नामीबिया ने इस बड़ी जीत के साथ सुपर 12 की और पहला कदम बढ़ा दिया है। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पहले खेलते हुए नामीबिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 163/7 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नामीबिया के यान फ्राईलिंक (28 गेंद 44 और 2 /26) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। फ्राईलिंक ने 28 गेंदों में चार चौके लगाते हुए 44 रन बनाये। वहीं उनके साथी बल्लेबाज स्मिट ने 16 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 31 रनों की पारी खेली।

नामीबिया का अगला मुकाबला नीदरलैंड्स से 18 अक्टूबर को होगा। जबकि श्रीलंकाई टीम का अगला मुकाबला इसी दिन युएई से होगा। श्रीलंका टीम की इस हार से उन्हें एक बड़ा झटका लगा है और आगामी दौर में पहुँचने की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications