टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया ने अब तक गेम खेले हैं और दोनों में जीत भी हासिल की है। ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को इन मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच में भी पन्त नहीं खेलेंगे। इस बीच पर्थ में एक फैन की तरफ से पन्त को मज़ेदार बात कही गई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पन्त अक्सर फैन्स को ऑटोग्राफ देते रहते हैं और पर्थ में वह ऐसा ही कर रहे थे। कुछ लोगों को ऑटोग्राफ दिया और कुछ फैन्स के साथ सेल्फी भी ली। यह सब करने के बाद जब वह जा रहे थे अब तक फैन ने कहा "भाई, ओपनिंग कर लो, किस्मत बदल जाएगी इंडिया की।" हालांकि पन्त इस पर कुछ बोले नहीं और वहां से चुपचाप चले गए। इसका वीडियो इंडियन एक्सप्रेस के ट्विटर हैंडल पर वायरल हो गया।Express Sports@IExpressSports#INDvsSA #T20WorldCup Amidst the selfie requests at the net session in Perth is a message. "Bhai opening kar lo India ke kismat badal jayegi," says a fan to Rishabh Pant.: @pdevendra9518#INDvsSA #T20WorldCup Amidst the selfie requests at the net session in Perth is a message. "Bhai opening kar lo India ke kismat badal jayegi," says a fan to Rishabh Pant.📹: @pdevendra https://t.co/Un4QMaGGM4पिछले दो मैचों में केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपन करने के लिए आए हैं लेकिन राहुल फ्लॉप रहे हैं। पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ वह नहीं चल पाए। इसके बाद मांग उठने लगी कि पन्त को ओपन कराया जाए। हालांकि ऐसा होता नहीं दिख रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी शायद केएल राहुल ही खेलेंगे। भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर पहले से ही दिनेश कार्तिक खेल रहे हैं। ऐसे में पन्त के लिए वहां भी जगह नहीं बन रही। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहम मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करते हुए आगे जाना चाहेगी। इस मैच में जीत से भारत की जगह सेमीफाइनल में लगभग पक्की हो जाएगी।