टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में इंग्लैंड की जीत के दो हीरो हैं। इनमें सैम करन और बेन स्टोक्स का नाम आता है। हालांकि सैम करन को प्लेयर ऑफ़ द मैच और टूर्नामेंट दोनों मिले। इसके बाद करन ने कहा कि प्लेयर ऑफ़ द मैच बेन स्टोक्स को मिलना चाहिए था, वह इसके असली हकदार हैं। प्लेयर ऑफ़ द मैच मिलने के बाद सैम करन ने कहा कि मैं नहीं समझता कि मुझे यह मिलना चाहिए। बेन स्टोक्स ने फाइनल में जिस तरह से खेलते हुए फिफ्टी जड़ी, उन्होंने हमारे लिए काफी बार ऐसा किया है। उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच मिलना चाहिए था। इस अवसर का हम लुत्फ़ उठाने वाले हैं और यह काफी खास है। बड़ी बाउंड्री होने के कारण मैं जानता था कि विकेट में गेंदबाजी करने से लाभ होने वाला है। इसलिए मैंने उनको स्क्वेयर ऑफ़ द विकेट हिट करवाने का प्रयास किया। England Cricket@englandcricketON TOP OF THE WORLD 🦁10780717627ON TOP OF THE WORLD 🦁 https://t.co/CrpaPCfx1oकरन ने यह भी कहा कि मैं अपनी धीमी गेंदों से बल्लेबाजों का अनुमान लगाने की कोशिश करता हूं। हम विश्व चैंपियन हैं, कितना अच्छा है। बेन स्टोक्स की जब भी टीम को जरूरत होती है वह हमेशा सामने आते हैं, लोग उनसे सवाल करते हैं लेकिन उनसे कोई सवाल नहीं है। सच कहूँ तो मैं (जीत के बाद) थोड़ा खो गया हूँ। यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा है। मैं पहली बार वर्ल्ड कप में था और हम जीत गए। इससे पहले मैंने डेथ ओवरों में ज़्यादा गेंदबाजी नहीं की है इसलिए इस क्षेत्र में मैं सुधार करना चाहूँगा। इस लाइनअप में बैटिंग मुश्किल है लेकिन फिर भी मैं इसमें सुधार करने का प्रयास करूंगा। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की टीम को 137 रनों के कुल स्कोर पर रोकने में सैम करन की बड़ी भूमिका रही है। करन ने महज 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये।