स्कॉटलैंड की टीम (Scotland Team) ने टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) को हराकर इवेंट का बेहतरीन आगाज किया। वेस्टइंडीज की टीम हर विभाग में पीछे नज़र आई और स्कॉटलैंड की टीम ने एक ग्रुप के रूप में शानदार काम किया। स्कॉटिश कप्तान ने इस जीत को लेकर बयान दिया। स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने कहा कि यह हमारे लिए खास जीत है। इसके लिए पिछले एक साल में काफी मेहनत की गई है। लड़कों पर बहुत गर्व है। वर्ल्ड कप से पहले हमने उतना टी20 क्रिकेट नहीं खेला था, जितना चाहते थे। लेकिन हमने 50 ओवर का काफी क्रिकेट खेला है, इसलिए यह महत्वपूर्ण था कि हमने उस कौशल को टी20 क्रिकेट में शिफ्ट कर दिया। शुरुआत के बाद हम कुछ और देख रहे थे। लेकिन हम जानते थे कि यह एक प्रतिस्पर्धी स्कोर था। गेंदबाज असाधारण थे। पावरप्ले में मार्क वॉट असाधारण थे और वह आम तौर पर बड़े विकेट लेते हैं। लीस्क आज लगातार चार ओवर में शानदार रहे।वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस फैसले को स्कॉटलैंड के ओपनरों ने गलत साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। हालांकि बाद में विकेट गिरे लेकिन जॉर्ज मुन्से क्रीज पर बने रहे। वह अंत तक खेलते रहे और 53 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह स्कॉटलैंड ने 5 विकेट पर 160 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट चटकाए।T20 World Cup@T20WorldCupWhat a performance Scotland get their campaign underway with a commanding victory against West Indies #T20WorldCup | #WIvSCO | bit.ly/WIvSCO-FirstRo…914120What a performance 🔥 Scotland get their campaign underway with a commanding victory against West Indies 💪#T20WorldCup | #WIvSCO | 📝 bit.ly/WIvSCO-FirstRo… https://t.co/rWZPmS9wyRजवाब में खेलते हुए विंडीज टीम बैटिंग में पूरी तरह फ्लॉप रही और स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन कार्य किया। विंडीज के लिए पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने कुछ रन बनाए लेकिन ये नाकाफी रहे। होल्डर ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली। पूरी टीम 118 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई और स्कॉटलैंड ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया।