टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल मैच में इंग्लैंड (England) के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की बड़ी प्रतिक्रिया आई है। अख्तर ने टीम के प्रदर्शन की सराहना की है। इसके अलावा उन्होंने अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया। दिल नहीं टूटा है लेकिन दिल दुखा है। कोई बात नहीं, मैं टीम के साथ खड़ा हूँ। शाहीन अफरीदी का मैच के बीच में चोटिल हो जाना टर्निंग पॉइंट हो गया। एक राष्ट्र के रूप में हम पाकिस्तान के साथ खड़े हैं और उम्मीद करता हूँ कि अगले साल इंडिया में होने वाले वर्ल्ड कप को हम जीतेंगे।Shoaib Akhtar@shoaib100mphDil dukha hai lekin, toota toh nahi hai.368183367Dil dukha hai lekin, toota toh nahi hai. https://t.co/E9fFbpECZeगौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम का ट्विटर पर मज़ाक भी बना। इंग्लैंड की टीम की जीत के हीरो बेन स्टोक्स रहे जिनके बल्ले से नाबाद अर्धशतकीय पारी देखने को मिली।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम इस विभाग में बेहतर करने में नाकाम रही और हार का कारण भी बल्लेबाजी रही। उन्होंने 137 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम के भी कुछ विकेट गिरे थे लेकिन बेन स्टोक्स ने क्रीज पर खड़े रहकर नाबाद 52 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।