टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद हर तरफ आलोचना हो रही है। भारतीय टीम (Indian Team) के प्रदर्शन और रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भी बयान दिया है। अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम फाइनल में जाने की हकदार ही नहीं थी।अख्तर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि यह भारत के लिए बहुत ही शर्मनाक हार है। उन्होंने बहुत खराब खेला और वे हारने के लायक थे और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लायक नहीं थे। भारत को बुरी तरह पीटा गया। उनकी गेंदबाजी बहुत बुरी तरह बेनकाब हुई। ये स्थितियां तेज गेंदबाजी के लिए मददगार हैं और भारत के पास एक्सप्रेस पेसर नहीं है। मैं समझ नहीं पा रहा कि उन्होंने एक भी मैच में चहल को क्यों नहीं खिलाया। यह भारत के लिए एक भ्रमित करने वाला टीम चयन है। अख्तर के अनुसार बटलर और हेल्स की तूफानी बैटिंग के बाद भारत ने मैच छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह वास्तव में एक बुरा दिन था क्योंकि टॉस हारने के बाद उनका मनोबल नीचे चला गया था। इंग्लैंड ने जब पहले पांच ओवर बल्लेबाजी की तो भारतीयों ने हाथ खड़े कर दिए। कम से कम भारत को लड़ने की कोशिश करनी चाहिए थी। उन्होंने किसी तरह की आक्रामकता नहीं दिखाई।Shoaib Akhtar@shoaib100mphEmbarrassing loss for India. Bowling badly exposed. No meet up in Melbourne unfortunately.195231591Embarrassing loss for India. Bowling badly exposed. No meet up in Melbourne unfortunately. https://t.co/HG6ubq1Oi4गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और यह निर्णय सही साबित हुआ। भारतीय टीम की बैटिंग यूनिट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हालांकि बाद में कोहली और हार्दिक पांड्या ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली और टीम इंडिया का स्कोर 168 तक पहुंचा दिया लेकिन इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।