जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe Team) को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच जिताने वाले सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) थे। उन्होंने अहम मौके पर तीन विकेट लेते हुए अपनी टीम के पक्ष में मैच को मोड़ दिया। उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द मैच मिलने के बाद कुछ बातों का खुलासा किया, इसमें गेंदबाजों को लेकर भी प्रतिक्रिया थी। सिकंदर रज़ा ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं मेरा मुंह सूख गया है शायद इसलिए कि मैं इस समय भावनाओं से गुजर रहा हूं। मैं आपको बता नहीं सकता कि लड़कों के इस ग्रुप पर मुझे कितना गर्व है। जिस तरह से हमारे तेज गेंदबाजों ने टॉप पर शुरुआत की, वह अविश्वसनीय था और जिस तरह से हमने मैदान में हमने उनका समर्थन किया, कहने के लिए शब्द नहीं हैं।आगे उन्होंने कहा कि जब हम ऑस्ट्रेलिया आ रहे थे, तो मैंने अपने कप्तान (एर्विन) से कहा, अगर आप मैन ऑफ द मैच बनते हैं, तो कैटलॉग से कोई भी घड़ी चुनें और मैं आपको वह खरीद कर दूंगा। लेकिन अगर मैं मैन ऑफ द मैच (पुरस्कार) जीतता हूं, तो आप मुझे एक खरीदकर देंगे। मैं उनको याद दिला रहा हूँ कि अब मुझे वह तीन घड़ियाँ देंगे। मैं आज उत्साहित था। रिकी पोंटिंग की क्लिप मैंने सुबह देखी थी। उससे मुझे प्रेरणा मिली, मैं पोंटिंग को धन्यवाद कहता हूँ। Pakistan Cricket@TheRealPCBZimbabwe win by one run in Perth.#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #PAKvZIM201781204Zimbabwe win by one run in Perth.#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #PAKvZIM https://t.co/LTXrN3HMcYजिम्बाब्वे की टीम से मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 3 विकेट खोने के बाद वापसी करने की तरफ थी। इस समय सिकंदर रज़ा ने 2 विकेट लगातार झटके। इसके बाद उन्होंने सेट बल्लेबाज शान मसूद को भी पवेलियन लौटा दिया। यहाँ से पाकिस्तान के लिए मुकाबला लगातार कठिन होता चला गया और अंतिम गेंद पर जिम्बाब्वे ने 1 रन से मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल की राह मुश्किल है।