सौरव गांगुली ने T20 World Cup की सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम बताए

Nitesh
England v India: 2nd Investec Test - Day Five
सौरव गांगुली ने बड़ी भविष्यवाणी की है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। सौरव गांगुली ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। गांगुली के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, भारत और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

Ad

भारतीय टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया है। टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया और इसी वजह से टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया है।

सौरव गांगुली ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों के नाम बताए

सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान कहा ‘मेरे हिसाब से भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सेमीफाइनलिस्ट हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छी गेंदबाजी है, जो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में मदद करेगा।'

इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराकर टी20 वर्ल्ड कप में आ रही है। इसी वजह से उनका कॉन्फिडेंस इस वक्त काफी हाई होगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में खेल रही है और इसी वजह से उनका पलड़ा भारी हो जाता है। जबकि पहले मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम भी एक प्रबल दावेदार हो गई है।

आपको बता दें कि मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 159/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई। दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव भी कुछ अच्छे शॉट खेलकर आउट हो गए। भारतीय टीम के चार विकेट काफी जल्दी गिर गए। इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला और टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications